भारत नवंबर-दिसंबर 2020 माह में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी करेगा. यह घोषणा भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) द्वारा 13 अप्रैल, 2020 को एक ट्वीट के माध्यम से की गई थी. बीएफआई ने अपने अध्यक्ष अजय सिंह द्वारा आयोजित बीएफआई की समीक्षा बैठक की एक तस्वीर ट्वीट की और इसके साथ ही यह घोषणा भी की कि भारत को इस वर्ष के अंत में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी करने के अधिकार प्रदान किए गए हैं.
इस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला दोनों के मुकाबले शामिल होंगे. बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने ‘ई-पाठशाला’ की आभासी समीक्षा बैठक (वर्चुअल रिव्यु मीटिंग) के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों, कोचों और खिलाड़ियों के साथ यह समाचार साझा किया. ओलंपियन और सांसद मैरी कॉम सहित कई अन्य मुक्केबाज इस बॉक्सर वर्चुअल रिव्यु मीटिंग में मौजूद थे. हालांकि कोविड -19 की स्थिति में थोड़ा सुधार होने के बाद, एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ द्वारा इस बारे में औपचारिक घोषणा की जाएगी.
मुख्य विशेषतायें
• बीएफआई को फरवरी 2020 में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करने के अधिकार कथित तौर पर प्रदान किये गए थे. यह विश्व चैंपियनशिप नवंबर 2020 और दिसंबर 2020 के बीच आयोजित होने वाली है.
• जनवरी 2020 में इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के लिए बोलियां/ बिड्स मांगी गई थीं.
• बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती ने यह भी खुलासा किया कि मेजबान शहर के बारे में अभी मुक्केबाजी संघ का फैसला आना बाकी है.
• हालांकि, संघ इस वर्ष के अंत में इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रति आश्वस्त है.
• भारत में राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन को हटाए जाने के बाद मेजबान शहर का फैसला किया जाएगा.
वर्तमान में, कोविड -19 महामारी जिसकी वजह से इस वर्ष 2020 के ओलंपिक खेल सहित कई अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम स्थगित किये जा चुके हैं. इस महामारी के बारे में बोलते हुए, बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती ने कहा कि यह महामारी के कारण उत्पन्न हुईं असाधारण स्थिति है लेकिन वे जून माह तक इस महामारी के नियंत्रित हो जाने की उम्मीद कर रहे हैं. सचेती ने आगे यह भी कहा कि, “फिर अगले तीन-चार महीने सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू करने में लग जाएंगे".
एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020: महत्व
वर्ष 2019 से पहले एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप को पुरुषों और महिलाओं के लिए दो अलग-अलग कार्यक्रमों के रूप में आयोजित किया जाता था. भारत ने एक मेज़बान के तौर पर पिछली बार वर्ष 1980 में पुरुष एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन मुंबई में किया था और वर्ष 2003 में हरियाणा के हिसार शहर में महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया था.
कोविड -19 महामारी के कारण रद्द/ स्थगित किये गए प्रमुख खेल कार्यक्रम
टोक्यो ओलंपिक: इस साल 23 जुलाई से 08 अगस्त 2020 तक होने वाले ओलंपिक खेल अब स्थगित कर दिए गए हैं.
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, जिसे अगस्त 2021 में आयोजित किया जाना था, उसे अब टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखों के साथ टकराव से बचने के लिए वर्ष 2022 तक स्थगित कर दिया गया है.
विंबलडन: कोरोनो वायरस महामारी के कारण इस साल की विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप रद्द कर दी गई है. यह टूर्नामेंट इस साल 29 जून से शुरू होना था.
फ्रेंच ओपन: फ्रेंच ओपन का आयोजन इस साल 18 मई से होना था. इसे फिलहाल सितंबर तक टाल दिया गया है.
यूएस ओपन: यूएस ओपन एक अन्य प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट है, जो 24 अगस्त से न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाना था. इस टूर्नामेंट के आयोजक वर्तमान स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. अगर स्थिति में सुधार होता है तो वे टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बना सकते हैं.
पृष्ठभूमि
बीएफआई को ऐसी उम्मीद थी कि, ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स, जिन्हें कोविड -19 के प्रकोप के बाद निलंबित कर दिया गया था, वे फिर उसी समय के आसपास से शुरू हो सकते हैं. हालांकि, कोविड – 19 के वैश्विक महामारी घोषित होने से पहले ही ओलंपिक खेल के लिए एशियाई क्वालीफायर्स पूरे हो गए थे.
भारतीय मुक्केबाजों ने एशिया/ ओशिनिया ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स में कुल नौ ओलंपिक स्थान जीते हैं. इसका यह मतलब है कि भारत इस बार ओलंपिक खेलों के लिए अपने खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल भेजेगा. एशियाई चैंपियनशिप, अगर इस साल आयोजित होती है, तो टोक्यो ओलंपिक खेल के लिए विश्व क्वालीफायर्स में शामिल होने से पहले भारतीय मुक्केबाजों द्वारा अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए बेहतरीन प्रैक्टिस मैदान साबित हो सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation