Satellite-Based Internet at World's Highest Battlefield: भारत ने विश्व के सबसे ऊंचे और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर सैटेलाइट ब्रॉडबैंड आधारित इंटरनेट सेवा शुरू की है. सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सेना के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है जो इस दुर्गम क्षेत्र में भारतीय सेना की संचार सुविधा को और बेहतर करेगा. इसे भारतीय सेना के XIV कोर या फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के सियाचिन सिग्नलर्स द्वारा स्थापित की गयी है.
#IndianArmy
— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) September 18, 2022
"Always Through"
Satellite based internet service activated on the #SiachenGlacier at 19,061 feet, the World's Highest Battlefield, by the Siachen Signallers#SiachenWarriors@adgpi@NorthernComd_IA@ANI pic.twitter.com/kK8xQG8aQj
इस सैटेलाइट ब्रॉडबैंड से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य:
- 19,061 फीट की ऊंचाई: सैटेलाइट-आधारित इस इंटरनेट सेवा को सियाचिन ग्लेशियर पर 19,061 फीट पर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में स्थापित किया गया है.
- सियाचिन सिग्नलर्स: सैटेलाइट-आधारित इस सेवा को XIV कोर या फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के सियाचिन सिग्नलर्स द्वारा स्थापित की गयी है.
- भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड: यह सुविधा भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) द्वारा उपलब्ध करायी गयी है, जो भारत सरकार का एक उपक्रम है.
- सेना ने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की है, जिसमें एक सैनिक ग्लेशियर के पहाड़ी इलाके में इससे जुड़े डिश को स्थापित कर रहा है.
भारतीय सेना के लिए क्यों है महत्वपूर्ण?
- इस सुविधा की मदद से भारतीय सेना इस दुर्गम क्षेत्र में बेहतर तरीके से अपने बेस से जुड़ी रहेगी और आपात स्थिति में यह और भी काफी महत्वपूर्ण होगी .
- इसकी मदद से खराब मौसम, जो अक्सर सियाचिन ग्लेशियर के क्षेत्र में देखे जाते है, इन विषम परिस्थितियों में यह इंटरनेट सेवा सेना को उनके बेस कैंप से जोड़ा रहेगा.
- इस सेवा के माध्यम से विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में संचार सुविधा और मजबूत होगी. साथ ही सियाचिन में तैनात हमारे सैनिकों को आपात स्थिति में भी मदद करेगी.
सियाचिन ग्लेशियर:
- सियाचिन ग्लेशियर विश्व का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है, जो हिमालय के पूर्वी काराकोरम रेंज में स्थित है. यह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है क्योंकि यहाँ एक ओर पाकिस्तान और दूसरी ओर चीन भारत के लिए चुनौती बना हुआ है. यही पर भारत और पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा मिलती है.
- ऑपरेशन मेघदूत: सियाचिन ग्लेशियर भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का भाग है. वर्ष 1984 में भारत ने ऑपरेशन मेघदूत चला कर इसे पाकिस्तान से मुक्त कराया था. इसलिए इसे विश्व का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र भी कहा जाता है. यह पर तापमान -60 डिग्री तक भी पहुँच जाता है.
भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के बारे में:
भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड, भारत सरकार का एक उपक्रम है. इसे 'भारतनेट' के नाम से भी जाना जाता है. इसकी स्थापना बीएसएनएल द्वारा 25 फरवरी 2012 को की गयी थी. यह देश में ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा प्रदान करती है. इसे भारत के दूरसंचार विभाग द्वारा स्थापित किया गया है. भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड ने भारतनेट परियोजना के तहत भारत में 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation