भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करने वाली 5वीं बटालियन-4 (5/4) गोरखा राइफल्स (फ्रंटियर फोर्स) की एक टीम ने यूनाइटेड किंगडम में आयोजित प्रतिष्ठित कैम्ब्रियन पेट्रोल एक्सरसाइज में स्वर्ण पदक जीत लिया है.
कैम्ब्रियन पेट्रोल एक्सरसाइज के बारे में प्रमुख विवरण
- यह एक्सरसाइज 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2021 तक यूनाइटेड किंगडम के ब्रेकन, वेल्स में आयोजित की गई थी.
- यूके सेना द्वारा इस कैम्ब्रियन पेट्रोल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया था.
- इसे मानवीय सहनशक्ति और टीम भावना की अंतिम परीक्षा माना जाता है.
- इसे कभी-कभी दुनिया की सेनाओं के बीच "सैन्य गश्त के ओलंपिक" के तौर पर भी जाना जाता है.
- इस एक्सरसाइज के छठे चरण तक, 96 भाग लेने वाली टीमों में से, केवल तीन अंतर्राष्ट्रीय गश्ती दलों को इस वर्ष स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था.
भारतीय सेना की टीम
भारतीय सेना की टीम ने इस आयोजन में भाग लिया और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से विशेष बलों और प्रतिष्ठित रेजिमेंटों का प्रतिनिधित्व करने वाली 17 अंतर्राष्ट्रीय टीमों सहित कुल 96 टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा की.
कैम्ब्रियन पेट्रोल एक्सरसाइज मेडल के विजेता का चयन कैसे किया गया?
इस कैम्ब्रियन पेट्रोल एक्सरसाइज के दौरान, कठोर इलाकों और खराब ठंड के मौसम में उनके प्रदर्शन के संबंध में सभी प्रतियोगी टीमों का मूल्यांकन किया गया. इन स्थितियों ने टीमों के लिए अलग-अलग चुनौतियां पेश कीं. इन सेटिंग्स का मुकाबला करने में उनकी प्रतिक्रियाओं का आकलन करने के लिए विभिन्न टीमों को जटिल वास्तविक दुनिया की स्थितियों से भी अवगत कराया गया था.
भारतीय सेना की टीम द्वारा यह मेडल जीतने का प्रमुख कारण
भारतीय सेना की टीम को सभी न्यायाधीशों से भरपूर प्रशंसा मिली. इस टीम को उनके उत्कृष्ट नेविगेशन कौशल, समग्र शारीरिक सहनशक्ति और गश्ती आदेशों के वितरण के लिए खूब प्रशंसा मिली.
यह कैम्ब्रियन पेट्रोल एक्सरसाइज मेडल किसने दिया?
ब्रिटिश सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल सर मार्क कार्लेटन-स्मिथ द्वारा भारतीय सेना की प्रतिनिधि टीम को यह स्वर्ण पदक प्रदान किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation