ब्रिटेन में भारतीय मूल की मंत्री प्रीति पटेल को प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया है. उन्होंने भारतीय प्रवासियों के हितों का समर्थन करने तथा भारत-ब्रिटेन संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में काम करने का संकल्प किया है.
अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री प्रीति पटेल ने कहा की भारतीय प्रवासियों के लिए यह बड़ा सम्मान है. भारत के उच्चायुक्त वाईके सिन्हा ने उन्हें ब्रिटेन में प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया.
प्रीति पटेल को यह सम्मान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बेंगलुरु में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में दिया था. यह पुरस्कार उन तक अब पहुंचाया गया है.
प्रीति पटेल को यह सम्मान ‘राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में उनके योगदान, ब्रिटेन और भारत संबंधों को मजबूती प्रदान करने में उनकी भूमिका तथा ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों का समर्थन करने के लिए दिया गया है.
प्रीति पटेल के बारे में:
• प्रीति पटेल का जन्म 29 मार्च 1972 को लंदन, इंग्लैंड में हुआ था.
• भारतीय मूल की प्रीति पटेल 15 जुलाई 2014 को ब्रिटेन की राजकोष सचिव नियुक्त हुईं.
• प्रीति पटेल वर्ष 2010 में सांसद बनी थीं.
• वे कंजरवेटिव पार्टी की पहली महिला एशियाई मूल की सांसद हैं.
• प्रीति पटेल ब्रिटिश सरकार की ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ नीति बोर्ड की सदस्य भी हैं.
प्रवासी भारतीय सम्मान के बारे में:
• प्रवासी भारतीय सम्मान भारत के प्रवासी भारतीय के मामलों का मंत्रालय द्वारा स्थापित एक पुरस्कार है.
• यह पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है.
• यह पुरस्कार प्रवासी भारतीयों को उनके अपने क्षेत्र में किये गये असाधारण योगदान के लिये दिया जाता है.
• इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2003 में विदेश मंत्रालय के तहत प्रवासी भारतीय के मामलों के मंत्रालय द्वारा की गयी.
• पहला प्रवासी भारतीय दिवस नई दिल्ली में 9 जनवरी 2003 को मनाया गया था.
• इसकी स्थापना से लेकर अब तक 29 प्रवासी भारतीयों को इस पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation