भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंकाओं के चलते भारतीय रुपये पर दबाव बन रहा है जिसके चलते भारतीय रुपये में लगातार गिरावट जारी है.

Jun 28, 2018, 12:45 IST
Indian rupee breaks 69 vs dollar all time low
Indian rupee breaks 69 vs dollar all time low

अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये में लगातार गिरावट जारी है. एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 28 जून 2018 को अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 69.10 पर पहुंच गया.

अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 68.87 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 49 पैसे गिरकर 69.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
डॉलर में बढ़त के कारण रुपये पर दबाव बना हुआ है. कच्चे तेल में तेजी से रुपये पर दोहरा दबाव बना है. इस साल रुपया अब तक 8 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है. इससे देश में महंगाई बढ़ने का खतरा बन गया है.

रुपये में गिरावट के कारण


•    अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंकाओं के चलते भारतीय रुपये पर दबाव बन रहा है.

•    इसके अलावा, अमेरिका द्वारा चीन सहित सभी सहयोगी देशों से ईरान से कच्चे तेल का आयात चार नवंबर तक बंद करने को कहा था.

•    इस घोषणा से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया और डॉलर की कीमतों में भी वृद्धि हुई है.

•    इसके अतिरिक्त, हर महीने के आखिर में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, IOC, BPCL) की ओर से डॉलर की मांग बढ़ जाती है. इसीलिए महीने के अंत में भारतीय रुपया कमजोर हुआ है.


वर्ष 2018 में रुपये की गिरावट

रुपए ने पिछले वर्ष डॉलर की तुलना में 5.96 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की थी, जो 2018 की शुरुआत से लगातार कमजोर हो रहा है. इस साल अभी तक रुपया लगभग 8 प्रतिशत टूट चुका है. इससे पहले रुपये ने 24 नवंबर, 2016 को प्रति डॉलर 68.68 का ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ था और 28 अगस्त, 2013 को 68.80 का न्यूनतम स्तर पर पहुंचा था लेकिन वर्तमान स्तर उससे भी अधिक गिरावट के साथ दर्ज किया गया है.

 

यह भी पढ़ें: भारत ने अमेरिका के 29 उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News