21 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस
संयुक्त राष्ट्र ने 21 मार्च 2016 को विश्व वन दिवस के रूप में मनाया. वर्ष 2016 के विश्व वन दिवस का विषय- “सतत विकास के लिए वन और पानी” रखा गया. वन दिवस पर मीठे पानी की आपूर्ति पर वनों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया क्योकी यह जीवन के लिए आवश्यक है
विश्व वन दिवस का उद्देश्य वन संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लाभ के लिए सभी तरह के वनों के टिकाऊ प्रबंध, संरक्षण और टिकाऊ विकास को सुदृढ़ बनाना है. इसका लक्ष्यभ लोगों को यह अवसर उपलब्ध् कराना भी है कि वनों का प्रबंध कैसे किया जाए तथा अनेक उद्देश्योंय के लिए टिकाऊ रूप से उनका कैसे सदुपयोग किया जाए.
अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस और विश्व जल दिवस 21 मार्च 2016 को न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया.
वन और जल जीवन को बनाए रखने तथा इसके आजीविका के लिए जंगलों और पानी के बीच अंतर सम्बन्ध के बारे में जागरूकता बढ़या जायेगा. जो वर्ष 2030 तक विकसित होने की बात कही गयी है.
पृष्ठभूमि
• संयुक्त राष्ट्र महासभा 21 दिसंबर 2012 को वनों और जंगलों के पेड़ के सभी प्रकार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 मार्च को वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया गया.
• हर साल अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस जो जंगलों और पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए मनाया जाता है.
• धरती का एक तिहाई भू भाग (विश्व का करीब 31 प्रतिशत भू भाग) वनों से आच्छादित है, जो दुनिया के चारों ओर महत्वपूर्ण कार्य करता है. ये वन क्षेत्र 80 प्रतिशत से ज्यादा पशुओं की प्रजाति, पौधों और कीटों के लिए एक घर है.
• लगभग 1.6 बिलियन लोग, जिसमें लगभग 2000 सभ्यताएं शामिल हैं, वे अपने जीवन के लिए वनों पर निर्भर हैं. वन क्षेत्र आश्रय, रोजगार और इन पर निर्भर रहने वाले समुदायों को सुरक्षा प्रदान करते हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation