5 दिसंबर 2016: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस
संयुक्त राष्ट्र ने 5 दिसंबर 2016 को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस मनाया. इसका थीम था: ग्लोबल अप्पलौस- गीभ वालंटियर्स ए हैंड (Global Applause– give volunteers a hand).
इस वर्ष की थीम विश्व भर में स्वयंसेवकों तथा शांति और सतत विकास को साकार करने में उनके प्रयासों को मान्यता देते हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस:
अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित एक अंतरराष्ट्रीय पालन है. इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसंबर 1985 को एक प्रस्ताव के जरिए अपनाया था. तभी से सभी सरकारें, संयुक्त राष्ट्र प्रणाली और नागरिक सामाजिक संगठन सफलतापूर्वक 5 दिसंबर को विश्व भर में स्वयंसेवकों दिवस मनाने के लिए शामिल एकत्रित होते हैं.
इसे स्वयंसेवकों और संगठनों के लिए उनके प्रयासों का उत्सव मनाने, उनके मूल्यों को साझा करने और उनके समुदायों के बीच उनके कार्यों को प्रोत्साहित करने, गैर– सरकारी संगठनों, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां, सरकारी अधिकारी औऱ निजी क्षेत्र के अनोखे अवसर के रूप में देखा जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation