Jack Dorsey steps down from Twitter board: ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने ट्विटर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. ट्विटर बोर्ड से उनका बाहर निकलना कंपनी से उनके पूर्ण रूप से बाहर निकलने का प्रतीक है.
बता दें जैक डॉर्सी ने पिछले साल नवंबर में सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद भारत के पराग अग्रवाल को नया सीईओ बनाया गया है. ट्विटर से इस इस्तीफे के बाद जैक डॉर्सी का रिश्ता पूरी तरह से खत्म हो गया है.
44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण
जैक डोर्सी से पहले कंपनी के तीन बडे़ अधिकारियों को ट्विटर (Twitter) से निकाला जा चुका है. बता दें कि एलन मस्क की ओर से 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण का घोषणा किया गया है.
जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का इस्तीफा
जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब ट्विटर डील को लेकर एलन मस्क एवं ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के बीच टकराव की स्थिति है.
ट्विटर की स्थापना
जैक डोर्सी ने मार्च 2006 ट्विटर की स्थापना की थी. वे साल 2008 तक कंपनी के सीईओ की बागडोर संभाली थी. डोर्सी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे फिर कभी ट्विटर के सीईओ नहीं बनेंगे.
जैक डॉर्सी: एक नजर में
जैक डॉर्सी ने ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा देकर कंपनी में चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) रहे पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बना दिया था.
जैक डॉर्सी एवं भारत सरकार के बीच नए आईटी अधिनियम को लकेर बहुत ज्यादा टकराव रहा है. जैक डॉर्सी ने इसी के बाद ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था.
वे अब अपनी नई कंपनी फाइनेंस कंपनी ब्लॉक (Block) पर फोकस कर रहे हैं. बता दें इस कंपनी का नाम पहले Square था.
कंपनी ने डॉर्सी के बाहर निकलने की घोषणा में कहा था कि वे साल 2022 में स्टॉकहोल्डर्स की मीटिंग में अपने कार्यकाल के खत्म होने तक बोर्ड में शामिल रहेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation