भारत की नंबर 1 एजुकेशन वेबसाइट 'जागरण जोश डॉट कॉम' ने 31 मार्च 2017 को देश के शीर्ष इंजीनियरिंग और एमबीए संस्थानों की रैंकिंग जारी की. इस रैंकिंग के लिए जागरण जोश डॉट कॉम को विश्व की सबसे बड़ी अनुसंधान एजेंसियों में से एक टीएनएस ग्लोबल का सहयोग मिला.
इस कार्यक्रम में जागरण न्यू मीडिया (जेएनएम) की सीईओ सुकीर्ति गुप्ता, जेपीएल (जागरण) के निदेशक श्री भरत गुप्ता एवं मशहूर लेखक चेतन भगत सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम में मानव संसाधन राज्यमंत्री श्री उपेंद्र कुशवाहा भी पहुंचे, उन्होंने दीप प्रज्वलित करके रैंकिंग कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा की क्वालिटी पर ध्यान देने की जरूरत की बात कही.
जागरण जोश डॉट कॉम ने सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग एवं एमबीए संस्थानों का सर्वेक्षण कुछ महत्वपूर्ण मानदंडों के आधार पर किया. उन्हें उनकी गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में रैंकिग दी गई है. जागरण जोश डॉट कॉम देश के अग्रणी मीडिया समूह संस्थान एमएमआई ऑनलाइन/जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) का हिस्सा है.
रैंकिंग किस तरह से दी गई?
इंस्टीट्यूट रैंकिंग सर्वे के पहले चरण में उन बी–स्कूलों को सूची में शामिल किया गया जो सरकारी निकाय या विश्वविद्यालय (एआईसीटीई और यूजीसी आदि) से मान्यता प्राप्त दो वर्ष के फुल–टाइम मैनेजमेंट कोर्स कराते हैं. एमबीए इंस्टीट्यूट्स की पात्रता के लिए एक और पहलू जिस पर विचार किया गया, वह था, शामिल किए जाने वाले संस्थानों से कम–से–कम तीन बैच पास हो चुके हों.
दूसरे चरण में अलग–अलग पैमानों पर शॉर्टलिस्ट किए गए एमबीए कॉलेजों के महत्वपूर्ण आंकड़ों के संकलन हेतु डेस्क रिसर्च शामिल है. तथ्यात्मक आंकड़े कई स्रोतों से इकट्ठा किए गए. इसमें एआईसीटीई और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की रिपोर्ट, कॉलेज की वेबसाइट और अन्य प्रामाणिक संसाधन शामिल हैं. इस रैंकिंग के अंतिम चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए बी– स्कूलों के लिए उद्योग के अनुभव को जानने के लिए आंकड़ों को एकत्रित किया गया था.
पूरा रैंकिंग देखने के लिए...यहां क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation