पेन अमेरिका ने 31 मार्च 2016 को कारावास में बंद मिस्र के उपन्यासकार और पत्रकार अहमद नाजी को पेन/बार्बी फ्रीडम टू राईट अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की.
यह पुरस्कार न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में 16 मई 2016 को पेन अमेरिका के वार्षिक साहित्यिक पर्व पर दिया जायेगा.
इस दौरान जे. के. रॉलिंग को विश्वभर में बच्चों के बीच साहित्य के प्रति प्रेम जागृत करने के लिए वर्ष 2016 के पेन/एलन फाउंडेशन लिटरेरी सर्विस अवार्ड से भी सम्मानित किया जायेगा.
अहमद नाजी
• नाजी तीन पुस्तकों के लेखक एवं अख़बार-अल-अदब मैगज़ीन में पत्रकार हैं.
• वे मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के शासन के अधीन सरकारी भ्रष्टाचार के मुख्य आलोचक रहे हैं.
• वर्ष 2015 में उनके लिखे गये उपन्यास ‘द यूज़ ऑफ़ लाइफ’ में यौन सामग्री प्रकाशित करने के कारण उन्हें सार्वजनिक शालीनता का उल्लंघन करने पर दण्डित किया गया.
• मिस्र सेंसरशिप बोर्ड पूर्व मंजूरी के बावजूद राज्य अभियोजन पक्ष ने उनके खिलाफ मामला दायर किया. ट्रायल कोर्ट में उन्हें दोषी नहीं पाए जाने पर अभियोजन पक्ष ने फरवरी 2016 में उच्च न्यायालय में मामला दायर किया जहां उन्हें दोषी पाया गया एवं दो वर्ष की कैद की सज़ा सुनाई गयी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation