First woman Railway Board Chairperson: केंद्र सरकार ने जया वर्मा सिन्हा (Jaya Verma Sinha) को रेलवे बोर्ड (Railway board) की पहली महिला अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है. वह इस स्थान पर अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी. उन्हें रेलवे की एक तेजतर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता है.
हाल में ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद जया ने ही जटिल सिग्नल प्रणाली के बारें में मीडिया को ब्रीफ किया था. इस बड़े रेल हादसे में 300 लोगों की मौत हो गयी थी. रेलवे बोर्ड, रेलवे में निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है.
#BIAppointment
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) August 31, 2023
Jaya Verma Sinha, IRTS, has been appointed as the new Chairman & Chief Executive Officer (CEO) of Railway Board.
She is the first woman ever to hold the post in the @RailMinIndia's 105-year-old history.@IRTSassociation pic.twitter.com/WPI5p29ZTd
जया को मिलेगा सेवा विस्तार:
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एक आदेश जारी कर जया वर्मा सिन्हा की नियुक्त की घोषणा की है. अभी वह संचालन और व्यवसाय विकास समिति की सदस्य है. उनका कार्यकाल 31 अगस्त, 2024 तक होगा. जया एक अक्टूबर को रिटायर होने वाली थी. इस नियुक्ति को देखते हुए उन्हें सेवा विस्तार दिया जायेगा.
कौन है जया वर्मा सिन्हा?
जया वर्मा सिन्हा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा रही है. जया ने 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) को ज्वाइन किया था. अपनी इस सर्विस के दौरान उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे सहित कई रेलवे जोन में अपनी सेवाएं दे चुकी है.
जया वर्मा सिन्हा, दक्षिणी पूर्व रेलवे में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के रूप में भी कार्य कर चुकी है. साथ ही वह पूर्व रेलवे जोन के सियालदह डिवीजन में डीआरएम के पद पर भी अपनी सेवाएं दी है.
ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग में भी उन्होंने रेलवे सलाहकार के रूप में कार्य किया है जहां वह चार वर्षों तक रही थी. साथ ही उन्होंने कोलकाता से ढाका तक चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस के रोडमैप में भी अहम भूमिका निभाई थी.
रेल हादसे में निभाई थी अहम भूमिका:
बालासोर में हुए कोरमंडल एक्सप्रेस हादसे के समय उन्होंने पूरे घटनाक्रम को समझाने में अहम भूमिका निभाई थी. यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पावर प्रजेंटेशन के जरिये घटना के बारें में जया ने ही ब्रीफ किया था.
रेल घटना के समय उनके कार्यशैली की काफी तारीफ की गयी थी. उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए सरकार ने उन्हें रेलवे बोर्ड के अगले अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का फैसला किया.
Jaya Verma Sinha, Indian Railway Management Services (IRMS), Member (Operations & Business Development), Railway Board appointed as Chairman & Chief Executive Officer (CEO), Railway Board: Govt of India pic.twitter.com/ERczDOERtY
— ANI (@ANI) August 31, 2023
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation