केंद्र सरकार ने 25 मार्च 2018 को एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जे. एस. राजपूत को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर नामित करने का निर्णय लिया है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2017 के दौरान यूनेस्को की आम सभा में भाग लेने के दौरान यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में भारत की सदस्यता के लिये अन्य देशों के मंत्रियों से भेंट कर उनका सहयोग मांगा था.
यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड:
• यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में 58 सीटें होतीं है और कार्यकाल 4 वर्ष का होता है.
• कार्यकारी बोर्ड यूनेस्को का एक संवैधानिक अंग है जिसे आम सभा के द्वारा चुना जाता है.
• बोर्ड संस्था के कार्यकलाप और इससे जुड़े बजट अनुमानों की समीक्षा करता है.
• मूल रूप से कार्यकारी बोर्ड यूनेस्को की सभी नीतियों एवं कार्यक्रमों के लिये उत्तरदायी सबसे प्रधान संस्था है.
यूनेस्को:
• संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) 'संयुक्त राष्ट्र संघ' का एक घटक है, जिसका कार्य शिक्षा, प्रकृति तथा समाज विज्ञान, संस्कृति तथा संचार के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय शांति तथा समझबूझ को बढ़ावा देना है.
• यूनेस्को की स्थापना वर्ष 1945 में की गई थी. संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के अन्य अभिकरणों में मानव विकास को बढ़ावा देने को शांति की संस्कृति का एक महत्त्वपूर्ण घटक समझा जाता है.
• इसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में स्थित है. यूनेस्को के परवर्ती कार्यक्रमों तथा बजटों को अनुमोदित करने हेतु वर्ष में दो बार यूनेस्को की आम बैठक आयोजित की जाती है.
जे. एस. राजपूत:
• जे. एस. राजपूत एक सुप्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री हैं.
• जे. एस. राजपूत वर्ष 1974 में एनसीईआरटी में प्रोफेसर नियुक्त हुए थे और वर्ष 1999 से वर्ष 2004 तक इसके निदेशक भी रहे.
• वे इससे पूर्व वर्ष 1994 से वर्ष 1999 तक राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के भी अध्यक्ष रहे थे.
• उन्हें वर्ष 2014 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.
• जे. एस. राजपूत स्कूली शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण में अपने योगदान के लिये जाने जाते हैं.
• जे. एस. राजपूत एनसीईआरटी के निदेशक के तौर पर पाठ्यक्रम में सत्य, शांति, अहिंसा, सदाचरण (धर्म) एवं प्रेम पांच मूल्यों को शामिल किया गया है.
• उन्होंने हाल ही में अपनी पुस्तक ‘भारत में मुस्लिमों की शिक्षा’ पूरी की है जिसका उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से धर्मों में समरसता का विकास करना है. इस पुस्तक का अनावरण 15 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
पृष्ठभूमि:
2017-21 के दौरान यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों के चयन के लिये मतदान 8 नवंबर 2017 को हुआ था जिसमें 30 अक्टूबर से 14 नवंबर 2017 के बीच आयोजित आम सभा के 39वें सत्र के चतुर्थ समूह में भारत ने 162 मत प्राप्त किये थे. बोर्ड की अगली बैठक पेरिस स्थित बोर्ड मुख्यालय में 4-17 अप्रैल 2018 को है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation