पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने 7 दिसम्बर 2016 को न्यायाधीश साकिब निसार को पाकिस्तान के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया. साकिब निसार 25वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश साकिब निसार मुख्य न्यायाधीश अनवर जहीर जमाली की जगह लेंगे.
अनवर जहीर जमाली 31 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वर्ष 2016 की शुरुआत में जमाली जियारत के लिए सऊदी अरब गए थे, उस समय साकिब निसार ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी निभाई थी.
निवर्तमान न्यायाधीश अनवर जहीर जमाली 15 महीने इस पद पर रहे. जमाली की नियुक्ति सितंबर 2015 में हुई थी.
साकिब निसार के बारे में:
• साकिब निसार का जन्म 18 जनवरी 1954 को लाहौर में हुआ था.
• वे पंजाब विश्वविद्यालय से विधि-स्नातक की डिग्री ली.
• वे वर्ष 1982 में उच्च न्यायालय के वकील बने.
• वे वर्ष 1994 में पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय में वकील बने.
• उन्हें वर्ष 1998 में उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया.
• वे वर्ष 2010 में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation