अमेरिका में केतनजी ब्राउन जैक्सन (Ketanji Brown Jackson) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पहली अश्वेत महिला जज बन गई हैं. इस पद की उन्होंने शपथ ली. बता दें यह अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई अश्वेत महिला देश की सर्वोच्च अदालत की न्यायाधीश बनीं.
Justice Ketanji Brown Jackson.
— President Biden (@POTUS) June 30, 2022
As I said the day she was confirmed: You’d be hard-pressed to find someone better qualified for the job. Congratulations, Justice Jackson. pic.twitter.com/HVDVPB74ZZ
बता दें अप्रैल में सीनेट ने जज केतन जी ब्राउन जैक्सन के समर्थन में 53 में से 47 वोट दिए थे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस साल फरवरी में केतनजी ब्राउन जैक्सन को सुप्रीम कोर्ट के लिए मनोनित किया था. इस घोषणा के साथ जो बाइडेन ने अपने उस चुनावी वादे को भी पूरा किया, जिसमें उन्होंने देश के सुप्रीम कोर्ट में अश्वेत मजोहिला को भेजने की बात कही थी.
रिपब्लिकन पार्टी के तीन सदस्य
केतनजी ब्राउन जैक्सन का समर्थन करने वालों में रिपब्लिकन पार्टी के तीन सदस्य सुसान कॉलिन्स, लिसा मुर्कोव्स्की और मिट रोमनी शामिल थे. यूएस सुप्रीम कोर्ट में साल 1789 के बाद से केवल दो अश्वेत न्यायाधीश क्लेरेंस थॉमस (Clarence Thomas) एवं थर्गूड मार्शल (Thurgood Marshall) रहे हैं.
छठी महिला न्यायाधीश
केतनजी ब्राउन जैक्सन सुप्रीम कोर्ट की छठी महिला न्यायाधीश भी हैं. उनमें से तीन महिलाएं, जस्टिस एमी कोनी बैरेट, एलेना कगन और सोनिया सोतोमयोर मौजूदा समय में अपनी सेवाएं दे रही हैं. सैंड्रा डे ओ' कॉर्नर (Sandra Day O’Connor) ने साल 1981 और साल 2006 के बीच यूएस कोर्ट को अपनी सेवाएं दी थी.
इससे पहले केतनजी ब्राउन जैक्सन संघीय अपीलीय अदालत में जज थीं. संघीय अदालत में न्यायाधीश के तौर पर काम करने का उन्हें नौ साल का अनुभव है. बता दें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में पिछली दो सदी से श्वेत पुरुष जज ही हैं. सुप्रीम कोर्ट में सेवा देने वाली पहली अश्वेत महिला बनने के अतिरिक्त, जैक्सन इसके पहले पूर्व पब्लिक डिफेंडर भी थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation