किरपाल सिंह बडूंगर एसजीपीसी के प्रधान नियुक्त

Nov 7, 2016, 12:31 IST

बडूंगर के अतिरिक्त एसजीपीसी में बलदेव सिंह कयूमपुरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बाबा बूटा सिंह को उपाध्यक्ष तथा अमरजीत सिंह चावला को महासचिव चयनित किया गया.

किरपाल सिंह बडूंगर को 5 नवंबर 2016 को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का प्रधान नियुक्त किया गया. उनका चयन एसजीपीसी की आम सभा में बनी सहमति के आधार पर सर्वसम्मति से किया गया.

जत्थेदार तोता सिंह ने बडूंगर का नाम प्रस्तावित किया जिसका समर्थन बीबी जागीर कौर ने किया. बडूंगर के अतिरिक्त एसजीपीसी में बलदेव सिंह कयूमपुरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बाबा बूटा सिंह को उपाध्यक्ष तथा अमरजीत सिंह चावला को महासचिव चयनित किया गया.

इससे पहले अवतार सिंह मक्कड़ एसजीपीसे के प्रधान पद पर कार्यरत थे. बडूंगर पहले भी एसजीपीसी के प्रधान रह चुके हैं. उस समय उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के कहने पर यह पद छोड़ दिया था. उन्हें बादल और तथा गुरुचरण सिंह टोहरा के मध्य हुए समझौते के कारण यह पद छोड़ना पड़ा था.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष (1990 से अब तक)

बलदेव सिंह सीबिया : 28 नवंबर 1990 से 13 नवंबर 1991

जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहरा :13 नवंबर 1991 से 13 अक्टूबर 1996

जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहरा : 20 दिसंबर 1996 से 16 मार्च 1999

बीबी जागीर कौर : 16 मार्च 1999 से 30 नवंबर 2000

जत्थेदार जगदेव सिंह तलवंडी : 30 नवंबर 2000 से 27 नवंबर 2001

प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर : 27 नवंबर 2001 से 20 जुलाई 2003

जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहरा : 20 जुलाई 2003 से 31 मार्च 2004

कार्यकारी प्रधान अलविंदर पाल सिंह पखोके : एक अप्रैल 2004 से 23 सितंबर 2004

बीबी जागीर कौर : 23 सितंबर 2004 से 23 नवंबर 2005

जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ : 23 नवंबर 2005 से 5 नवंबर 2016

प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर : पांच नवंबर 2016 से जारी

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News