कर्नाटक संगीत के प्रसिद्ध गायक एम बालमुरली कृष्ण का 22 नवम्बर 2016 को चेन्नई में निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. एम बालमुरली कृष्ण ने चार दशकों तक अपने संगीत से श्रोताओं को मन लुभाया. वे एक बाल कलाकार के रूप में कर्नाटक संगीत के मंच पर उनका उदय हुआ था. उन्होंने बाद में शास्त्रीय संगीत तथा सिनेमा की दुनिया में अपनी एक पहचान बनायी. बालमुरली कृष्ण राष्ट्रीय एकता को समर्पित प्रसिद्ध गाने मिले सुर मेरा तुम्हारा में दिखे थे. उन्होंने तमिल में भी ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ की कुछ पंक्तियां गायी थीं.
एम बालमुरली कृष्ण के बारे में:
• एम बालमुरली कृष्ण का जन्म 6 जुलाई 1930 को हुआ था.
• उन्होंने छह वर्ष की आयु में संगीत में अपना सफर शुरू किया था.
• उन्हें वर्ष 1991 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
• उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.
• उन्हें वर्ष 1975 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• उन्होंने तमिल और तेलुगू की कई फिल्मों में अभिनय किया था.
• उन्होंने तेलुगू, कन्नड़, संस्कृत और तमिल जैसी कई भाषाओं में 400 से अधिक गानों में संगीत दिए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation