Speaker of Himachal Assembly: हिमाचल प्रदेश के नेता और पांच बार विधायक रहे कुलदीप सिंह पठानिया को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुन लिया गया है.
स्पीकर चुने जानें के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गए. उनका स्पीकर चुना जाना पहले से ही तय था क्योंकि वह इस पद के अकेले कैंडिडेट थे.
उनके खिलाफ किसी अन्य ने अपनी उम्मीदवारी नहीं पेश की थी. पठानिया ने सदन के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र विधानसभा सचिव यशपाल को सौंपा था. इनसे पहले विपिन सिंह परमार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर थे.
Senior Congress leader and five-time MLA Kuldeep Singh Pathania unanimously elected Speaker of Himachal Pradesh Assembly
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2023
कुलदीप सिंह पठानिया के बारें में:
कुलदीप सिंह पठानिया पांच बार के विधायक और पेशे से वकील भी है. वह पहली बार वर्ष 1985 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे.
वह चंबा जिले की भटियात (Bhatiyyat) सीट से विधायक चुने गए है. वह वर्ष 1985, 1993, 2003, 2007 और 2022 में हिमाचल विधानसभा के लिए चुने गए थे. वह 1993 और 2003 में निर्दलीय के रूप में विधायक चुने गए थे.
कुलदीप सिंह पठानिया का जन्म 17 सितंबर 1957 को छलरा, चंबा, हिमाचल प्रदेश में हुआ था. उनकी शिक्षा लखनऊ यूनिवर्सिटी और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से हुई है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा:
विधान सभा में विधान सभा के 68 सदस्य शामिल हैं. ये सदस्य एकल सीट निर्वाचन क्षेत्र से सीधे जनता द्वारा चुने जाते है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा एकसदनीय (Unicameral) है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के जय राम ठाकुर है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा इलेक्शन:
12 नवम्बर 2022 को सिंगल फेज में हिमाचल प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव कराये गए थे. इस चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटें जीती थी और सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार बनाई है. बीजेपी ने इस इलेक्शन में 25 सीटें प्राप्त की और अन्य के खाते में तीन सीटें गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation