पाकिस्तान के सबसे बड़े बैंक एचबीएल (हबीब बैंक लिमिटेड) ने 28 अगस्त 2017 को न्यूयॉर्क में अपनी शाखाएं बंद करने की घोषणा की. संयुक्त राज्य के वित्तीय नियामक के द्वारा लगभग 630 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. एचबीएल पाकिस्तान का मुख्यालय कराची में है.
एचबीएल पाकिस्तान के नाम से जाने जाने वाले बैंक को पूर्व में हबीब बैंक लिमिटेड के नाम जाना जाता था. न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (डीएफएस) द्वारा वर्ष 2015 से बैंक सिक्रेसी एक्ट या एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग अनुपालन कार्यक्रमों का पालन नहीं करने हेतु दंडित किया गया था.
बैंक ने कहा है कि वह डीएफएस नोटिस को अदालत में लेकर जाएगा. एचबीएल द्वारा पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में एक पत्र दायर कर कहा गया है कि अमरीकी डालर के हिसाब से नागरिक मौद्रिक दंड 629,625,000 है. पत्र में यह भी कहा गया है कि एचबीएल की ईमानदारी और बड़े उपायों के बाद एचबीएल ने न्यूयॉर्क में अपनी शाखा में जो महत्वपूर्ण प्रगति की है. हालांकि उसके बावजूद, डीएफएस अब भी उसकी सराहना नहीं कर रहा है. एचबीएल प्रशासनिक सुनवाई हेतु अदालत में चुनौती देगा.
दिसंबर 2015 में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने एचबीएल को किसी भी डॉलर के लेनदेन करने या यूएस डॉलर के लिए कोई नया खाता स्वीकार करने से प्रतिबंधित कर दिया था. बैंकिंग सर्कल ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इसे देश और बैंकिंग उद्योग के लिए बुरा दौर कहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation