Vice Chief of Army Staff: लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद संभाला
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद आज ग्रहण कर लिया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू का स्थान लिया है. लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार की सेना में पहली नियुक्ति जून 1985 में हुई थी.

लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद आज ग्रहण कर लिया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू का स्थान लिया है. सेना में उप प्रमुख के रूप में पदभार संभालने से पहले, वह सेना मुख्यालय में उप सेना प्रमुख (रणनीति) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे.
लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान संभाली है. अपना पदभार ग्रहण करने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्हें साउथ ब्लाक में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
Lt Gen MV Suchindra Kumar assumed the appointment of Vice Chief of Army Staff #VCOAS of #IndianArmy today. On assumption, Lt Gen MV Suchindra Kumar paid homage to the #Bravehearts at National War Memorial & reviewed the Guard of Honour. 1/2#IndianArmy#OnPathToTransformation pic.twitter.com/VAoFg6eYpU
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) March 1, 2023
कौन है लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार?
कुमार ने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल, बीजापुर से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी में आगे की पढाई की है. उन्होंने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में भी अपनी पढाई की है.
सैन्य करियर:
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार की सेना में पहली नियुक्ति जून 1985 में पहली बटालियन, द असम रेजिमेंट (1 ASSAM) में हुई थी.
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर 59 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन, इन्फैंट्री डिवीजन और इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार व्हाइट नाइट कोर का भी नेतृत्व कर चुके है. साथ ही वह एडिशनल डायरेक्टर जनरल, डायरेक्टर जनरल मिलिट्री इंटेलिजेंस जैसे कई पदों पर रह चुके है.
साल 2021 में उन्होंने असम रेजीमेंट और अरुणाचल स्काउट्स रेजिमेंट की भी जिम्मेदारी संभाली है. उन्हें, महू, कंबोडिया में इन्फैंट्री स्कूल में वरिष्ठ संचालन अधिकारी और लेसोथो में भारतीय सेना प्रशिक्षण दल का नेतृत्व किया था.
कुमार को मेजर जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया था और नियंत्रण रेखा पर एक इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में नियुक्त किया गया था.
उन्होंने श्रीलंका में 'कोऑपरेटिव सिक्योरिटी इन साउथ एशिया' और मिस्र में 'यूनाइटेड नेशंस सीनियर मिशन लीडर्स कोर्स' में भी भाग लिया है.
अवार्ड और सम्मान:
लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार को वर्ष 2019 के गणतंत्र दिवस सम्मान में युद्ध सेवा मेडल बार से सम्मानित किया गया था.
इसके अतिरिक्त उन्हें कुमार को 2014 में युद्ध सेवा मेडल, 2018 में विशिष्ट सेवा मेडल और 2022 में अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था.
वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ:
थल सेनाध्यक्ष (VCOAS) भारतीय सशस्त्र बलों में एक वैधानिक पद है. यह भारतीय सेना में दूसरा सर्वोच्च पद होता है. थल सेनाध्यक्ष की नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा की जाती है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं. वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का चयन सेना के वरिष्ठ अधिकारियों में से किया जाता है.
इसे भी पढ़े:
IND vs AUS: रविन्द्र जडेजा ने रचा इतिहास, कपिल देव के साथ विशेष क्लब में हुए शामिल
Western Naval Command: वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी बने पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख, जानिए इनका सफर
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS