महाकुंभ 2025 के मौनी अमावस्या स्नान के दौरान प्रयागराज में भगदड़ की घटना हुई है, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हुए हैं और दस से अधिक मौतों की आशंका जताई जा रही है. यह घटना 29 जनवरी 2025 को हुई, जब करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए जा रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्थिति की जानकारी ली.
महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी जिस समय यह घटना हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और संगम नोज पर ही स्नान करने की कोशिश न करने की अपील की है.
यह भी देखें:
आम ट्रेनों की तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे क्यों नहीं होता 'X' का निशान? जानें
#WATCH | Prayagraj #MahaKumbh2025 | DIG Mahakumbh, Vaibhav Krishna says, "... We expect more than 10 crore people today... All our officials and personnel have been deployed for crowd regulation since yesterday evening. People are bathing at all the ghats here peacefully... In… pic.twitter.com/tatlDkqlEx
— ANI (@ANI) January 29, 2025
हेलिकॉप्टर से मुवेमेंट पर नजर:
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बावजूद संगम स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुरक्षा की दृष्टि से हेलिकॉप्टर से निगरानी बढ़ा दी गई है.
कैसे मची भगदड़?
- चश्मदीदों के अनुसार, संगम नोज पर शुभ मुहूर्त में स्नान को लेकर अचानक भगदड़ मच गई.
- भीड़ के दबाव के कारण लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिससे अफरातफरी मच गई.
- राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है.
रेलवे और रोडवेज का भीड़ नियंत्रण प्लान:
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे और यूपी रोडवेज विभाग ने विशेष योजना बनाई है. श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द प्रयागराज से बाहर ले जाने के लिए अतिरिक्त बसें और ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
अतिरिक्त ट्रेनों की हो रही व्यवस्था:
सीएम योगी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर प्रयागराज के लिए अधिक ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया.
- रेल मंत्री ने जानकारी दी कि अब तक 360 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं.
- खाली ट्रेनें भी प्रयागराज भेजी जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द निकाला जा सके.
हाईलेवल मीटिंग में महत्वपूर्ण फैसले:
सीएम योगी ने लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग कर सुरक्षा की समीक्षा की.
- डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद बैठक में शामिल थे.
- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी पूरी घटना की जानकारी ली.
- पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार नजर बनाए हुए हैं.
#MahaKumbh2025 | PM Modi spoke to UP CM Yogi Adityanath about the situation at the Maha Kumbh Mela, reviewed the developments, and called for immediate support measures. pic.twitter.com/T5mQCQM7M0
— ANI (@ANI) January 29, 2025
पीएम मोदी से चार बार चर्चा, स्थिति नियंत्रण में:
- सीएम योगी ने पीएम मोदी से चार बार बात कर स्थिति की जानकारी दी.
- श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.
- प्रयागराज में 15 से 20 किमी के दायरे में स्नान घाट बनाए गए हैं, श्रद्धालुओं को वहीं स्नान करने की सलाह दी गई है.
अब तक 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान:
महाकुंभ में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
- संगम क्षेत्र में स्नान का दबाव बहुत अधिक है.
- घायलों के उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है.
- सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
श्रद्धालुओं के लिए निर्देश:
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.
- प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
- अफवाहों पर ध्यान न दें.
- अपने स्नान का स्थान तय घाटों पर ही करें.
यह भी देखें: माता वैष्णो देवी का दर्शन और श्रीनगर की सैर अब एकसाथ, जानें वंदे भारत ट्रेन का किराया और शेड्यूल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation