Mauni Amavasya 2025: प्रयागनगरी में इस समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है और लोग कुंभ मेले का आनंद भी ले रहे है, साथ ही प्रशासन भी इस महा आयोजन को सफल बनाने में लगा हुआ है. बता दें कि श्रद्धालुओं के आवागमन में रेलवे का रोल अहम हो गया है. मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं. प्रयागराज में नौ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, जिसके मद्देनजर हर चार मिनट पर एक विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है. इस बार 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा.
रेलवे की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं के लिए आवागमन आसान बनाएगी बल्कि भीड़ प्रबंधन के नए आयाम भी स्थापित करेगी.
किस साल और किस PM के कार्यकाल में पहली बार हिंदी में छपा था केन्द्रीय बजट? जानें
प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होगा संचालन:
जागरण डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के चार प्रमुख स्टेशन—प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी और नैनी—से अधिकतम ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इससे पहले मकर संक्रांति पर 101 मेला स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन हो चुका है. इस बार इससे भी अधिक ट्रेनों के संचालन के लिए 29 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द किया गया है.
कलर कोडिंग आधारित टिकट:
श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने कलर कोडिंग आधारित टिकट और अतिरिक्त आश्रय स्थलों का प्रबंध किया है. इसके माध्यम से यात्रियों को सही ट्रेनों और ठहराव स्थलों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
कुंभ 2019 के रिकॉर्ड को तोड़ा:
रेलवे इस बार नया रिकॉर्ड स्थापित करने की ओर अग्रसर है. कुंभ 2019 में मौनी अमावस्या पर 85 मेला स्पेशल ट्रेनें चली थीं, जबकि इस बार मकर संक्रांति पर ही यह संख्या पार हो गई. मौनी अमावस्या के लिए यह संख्या 150 से अधिक होने की उम्मीद है.
मौनी अमावस्या 2025: रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट:
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन हेतु रेलवे ने कई लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया है. यहां रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों की सूची दी गई है:
- हावड़ा कालका एक्सप्रेस (12311) – 26 और 31 जनवरी
- नई दिल्ली गया एक्सप्रेस (12398) – 30 जनवरी और 4 फरवरी
- उधना बनारस एक्सप्रेस (20961) – 28 जनवरी
- दिल्ली कामख्या एक्सप्रेस (15657) – 30 जनवरी और 4 फरवरी
- कामख्या आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (12505) – 27 जनवरी और 1 फरवरी
- जोगबनी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (12487) – 30 जनवरी
- नई दिल्ली पुरी एक्सप्रेस (12802) – 30 जनवरी और 4 फरवरी
- आनंद विहार टर्मिनल रीवा एक्सप्रेस (12428) – 28 जनवरी और 2 फरवरी
- नई दिल्ली भागलपुर एक्सप्रेस (12368) – 30 जनवरी और 4 फरवरी
- हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस (22307) – 30 जनवरी
- पुरी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (12815) – 27 जनवरी
- संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस (18309) – 25 जनवरी
- अलीपुर द्वार-दिल्ली एक्सप्रेस (15483) – 27 जनवरी और 1 फरवरी
- मधुपुर आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (22465) – 30 जनवरी
- भागलपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस (12367) – 28 जनवरी और 2 फरवरी
- गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस (15634) – 25 जनवरी
- आसनसोल भावनगर एक्सप्रेस (12942) – 30 जनवरी
- हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस (12307) – 4 फरवरी
यह सूची रेलवे की नई तैयारियों का हिस्सा है, ताकि विशेष ट्रेनों के लिए ट्रैक खाली रखा जा सके। यात्रियों को रद्द ट्रेनों की जानकारी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है.
कर्मचारियों के लिए नई व्यवस्था:
स्नान पर्व के दौरान कर्मचारियों की ड्यूटी का समय 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे कर दिया गया है. राज्य मंत्री ने हिंदी में अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने पर जोर दिया.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक:
रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन और अन्य तकनीकी सुविधाओं का उपयोग किया गया है. इससे टिकट वितरण और भीड़ प्रबंधन में तेजी आएगी.
रेलवे राज्य मंत्री का निरीक्षण:
रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से बातचीत कर उनके अनुभव और सुझाव लिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने तकनीकी उपकरण, क्विक रिस्पांस टीमों के कार्य और भीड़ प्रबंधन प्रक्रिया का भी जायजा लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation