झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से एक बड़ी अपडेट मिली है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते इन चुनावों की तारीखों की घोषणा की जा सकती है, और चुनाव नवंबर-दिसंबर में कराए जा सकते हैं.
निर्वाचन आयोग ने दोनों राज्यों की चुनावी तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है. सोमवार को आयोग झारखंड में दो दिन के दौरे पर है और इसके बाद 27-28 सितंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेगा. वहाँ वह राजनीतिक दलों और सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा करेगा.
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 तक है.
यह भी देखें:
Delhi Pollution News: फिर से लागू होगा ऑड-ईवन रूल? WFH समेत जानें सरकार का एक्शन प्लान
यूपी के सरकारी कर्मचारी संपत्ति का ब्योरा कैसे करें अपलोड? देखें हर एक स्टेप
उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन कौन सी है, जिसे विमानन मंत्रालय से मिली मंजूरी? जानें
दोनों राज्यों के दौरे पर चुनाव आयोग:
विधानसभा चुनाव की तारीखें जल्द ही घोषित की जा सकती हैं. निर्वाचन आयोग की टीमें दोनों राज्यों का दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को समाप्त हो रहा है, इसलिए वहां नवंबर के अंत में चुनाव होने की संभावना है.
अक्टूबर के पहले सप्ताह हो सकती है घोषणा:
विधानसभा चुनाव की तारीखें जल्द ही घोषित की जा सकती हैं. झारखंड का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 तक है, और चुनाव आयोग झारखंड में भी इसी समय चुनाव कराने पर विचार कर रहा है. चुनाव की औपचारिक तारीखों की घोषणा अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है.
राजनीतिक दलों के साथ चर्चा:
चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दोनों राज्यों के दौरे और राजनीतिक दलों के साथ चर्चा के बाद चुनाव तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. वहीं आयोग इस दौरान 29 सितंबर को सुरक्षा तैयारियों को लेकर गृह मंत्रालय के साथ चर्चा भी कर सकता है.
सभी दल तैयारियों में जुटे:
झारखंड की बात करें तो इस समय कांग्रेस समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सत्ता में है, वहीं बीजेपी राज्य में वापसी करने की कोशिश में है. बता दें कि हाल ही में झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने बीजेपी का दामन थम लिया है. वहीं महाराष्ट्र में शिंदे की अगुवाई में भाजपा समर्थित शिवसेना सत्ता में है. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
वायनाड सीट का उपचुनाव:
दोनों राज्यों के विधान सभा चुनावों के साथ ही वायनाड लोकसभा सीट और उत्तर प्रदेश विधानसभा की खाली सीटों पर उपचुनाव भी हो सकते हैं. वायनाड लोकसभा सीट नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. जहां से कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतारने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें:
NPS Vatsalya Scheme: लाभ, पात्रता, जरुरी डॉक्यूमेंट और आवेदन प्रक्रिया की सभी डिटेल्स यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation