उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी राज्यकर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 30 सितंबर तक अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा "मानव संपदा पोर्टल" (ehrms.upsdc.gov.in) पर अनिवार्य रूप से दर्ज करें. ऐसा न करने पर उनका सितंबर का वेतन रोका जाएगा. इस आदेश का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों और आहरण वितरण अधिकारियों (डीडीओ) का वेतन भी रुक सकता है.
वहीं डीडीओ को नियमित रूप से इसकी समीक्षा करने और सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी कर्मचारियों का ब्योरा समय पर जमा हो. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर पोर्टल पर कोई तकनीकी समस्या हो, तो संबंधित अधिकारी NIC से संपर्क करके समाधान निकालें.
यह भी देखें:
उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन कौन सी है, जिसे विमानन मंत्रालय से मिली मंजूरी? जानें
उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों को मिले नए नाम, यहां देखें सभी नाम
मुख्य सचिव ने क्या कहा:
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि जो राज्यकर्मी और अधिकारी 30 सितंबर तक अपनी चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा "मानव संपदा पोर्टल" पर अपलोड नहीं करेंगे, उनका सितंबर का वेतन रोका जाएगा.
संपत्ति ब्योरा जमा करने की समय सीमा?
उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए अपनी संपत्ति का ब्योरा जमा करने की अंतिम समय सीमा 30 सितंबर है. इस तिथि तक "मानव संपदा पोर्टल" पर अपनी चल-अचल संपत्तियों का विवरण अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा. समय सीमा के बाद ब्योरा जमा न करने वाले कर्मचारियों का सितंबर का वेतन रोक दिया जाएगा.
कितने कर्मचारी दे चुके है ब्यौरा?
22 सितंबर 2024 तक, उत्तर प्रदेश में कुल 844374 सरकारी कर्मचारियों में से लगभग 90% कर्मियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा "मानव संपदा पोर्टल" पर जमा कर दिया है. यह संख्या लगभग 719807 कर्मियों के बराबर है.
ब्योरा कैसे अपलोड करें?
यूपी के सरकारी कर्मी मानव संपदा पोर्टल पर अपनी संपत्ति का ब्योरा अपलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
- संपदा पोर्टल: मानव संपदा पोर्टल ehrms.upsdc.gov.in पर विजिट करें.
- लॉगिन: यूजर आईडी (जो आपकी कर्मचारी कोड हो सकती है) और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें. यदि पासवर्ड भूल गए हों तो "फॉरगॉट पासवर्ड" का विकल्प चुनें.
- प्रॉपर्टी डिक्लेरेशन: लॉगिन के बाद मेन्यू में "संपत्ति का विवरण" या "Property Declaration" विकल्प पर क्लिक करें.
- विवरण भरें: चल और अचल संपत्ति का ब्योरा ध्यानपूर्वक भरें, जिसमें संपत्ति का प्रकार, स्थान, मूल्य आदि शामिल हैं.
- सेव करें: सभी जानकारी सही से भरने के बाद, फॉर्म को सेव करें और सबमिट करें. सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा.
अपडेटेड ब्योरा कैसे देखें?
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मी "मानव संपदा पोर्टल" पर अपने संपत्ति ब्योरे को अपडेट या देखने के लिए पोर्टल पर विजिट करना होगा, अब अपनी यूजर आईडी (कर्मचारी कोड) और पासवर्ड का उपयोग करके आप अपना पूरा डिटेल्स देख सकते है.
यह भी देखें:
वाराणसी को पीछे छोड़, यूपी का यह शहर बना पर्यटकों की पहली पसंद, देखें टॉप 5 शहरों की लिस्ट
ऑस्कर 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी किरण राव की 'लापता लेडीज़'
Comments
All Comments (0)
Join the conversation