भारत की मंजू कुमारी ने फिनलैंड के ताम्पेरे में चल रही जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 3 अगस्त 2017 को महिलाओं के 59 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. मंजू कुमारी की इस कामयाबी के बाद भारत के प्रतियोगिता में दो पदक हो गए हैं.
मंजू कुमारी रेपचेज के जरिये पदक की दौड़ में शामिल हुई. उन्होंने कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में उक्रेन की इलोना प्रोकोपेवनियुक को 2-0 से हराया. भारत का टूर्नामेंट में यह दूसरा पदक है. भारत को इससे पहले वीर देव गुलिया ने पुरूषों के 74 किग्रा में कांस्य पदक दिलाया था.
मंजू ने अपने पहले मुकाबले में बुल्गारिया की अलेक्सांद्रिना निकोलेवा काशिनोवा को 5-1 से हराया लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में जापान की युजुरू कुमानो से 0-10 से हार गईं. हालांकि युजुरू कुमानो फाइनल में पहुंच गई जिससे मंजू को रेपचेज में खेलने का मौका मिल गया.
तोमर रेपचेज में बुल्गारिया की फात्मे इब्राइमोवा मंडेवा से हार गईं. दीपक पूनिया भी पदक जीतने में नाकाम रहे थे. वह पुरुषों के 81 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक के मैच में अजरबेजान के गादजिमुराद मागोमेदसाइदोव से हार गए थे. इससे पहले पुरूषों के 84 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में दीपक पूनिया को कांस्य पदक के मुकाबले में आरबेजान के गदजहीमुराद मैगोमैदसेदोव से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा.
मंजू ने रेपेचेज मुकाबले में कनाडा के टियाना ग्रेस केनेट को 4-0 से हराकर कांस्य पदक प्लेआफ में जगह बनायी थी. भारत की अन्य पहलवान दिव्या तोमर (44 किग्रा), नंदिनी सलोखे (51 किग्रा) और पूजा देवी (67 किग्रा) पदक की दौड़ में जगह बनाने में नाकाम रही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation