Sandhya Devanathan: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने भारत में मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष के रूप में संध्या देवनाथन (Sandhya Devanathan) को नियुक्त किया है. संध्या की नियुक्ति, अजीत मोहन के मेटा इंडिया छोड़ने के कुछ दिनों के बाद हुई है.
वह वर्तमान में एशिया-प्रशांत के लिए मेटा के गेमिंग वर्टिकल की हेड हैं. कंपनी में करीब तीन साल बिताने के बाद संध्या देवनाथन मेटा इंडिया में शीर्ष पद पर नियुक्त हुई हैं. मेटा में यह उनका दूसरा कार्यकाल है.
संध्या देवनाथन को मेटा के भारत में बिज़नेस डेवलपमेंट, और साथी भागीदारों और ग्राहकों की सेवा करने के लिए संगठन की प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में अजित मोहन ने मेटा को छोड़कर स्नैप इंक (Snap Inc) ज्वाइन कर लिया था. इसको ध्यान में रखते हुए संध्या की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Meta announced the appointment of Sandhya Devanathan as the Vice President of Meta India.
— ANI (@ANI) November 17, 2022
(Pic credit: Sandhya Devanathan LinkedIn account) pic.twitter.com/zR7yhi4RgM
कब संभालेंगी अपना पद:
संध्या देवनाथन अपनी नयी भूमिका में 1 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगी. भारत में वह मेटा के संगठन और रणनीति का नेतृत्व करेंगी. वह मेटा एपीएसी (Meta APAC) के उपाध्यक्ष डैन नियरी (Dan Neary) को रिपोर्ट करेंगी. साथ ही उन्हें एपीएसी नेतृत्व टीम का हिस्सा भी बनाया गया है.
कौन है संध्या देवनाथन?
देवनाथन के पास प्रौद्योगिकी और बैंकिंग में अंतर्राष्ट्रीय करियर के साथ 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है.
वर्ष 1998 में संध्या देवनाथन ने आंध्र विश्वविद्यालय से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की थी. संध्या देवनाथन 2000 में दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए की पढाई की है.
वह 2014 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सैड बिजनेस स्कूल से लीडरशिप कोर्स किया है. मेटा इंडिया के इस पद को संभालने के लिए वह भारत आयेंगी.
संध्या देवनाथन का करियर:
- देवनाथन ने वर्ष 2016 में मेटा ज्वाइन किया था जहाँ उन्होंने सिंगापुर और वियतनाम में मेटा के बिजनेस को आगे बढ़ाने में अहम् योगदान दिया है.
- संध्या ने साउथ ईस्ट एशिया में मेटा के ई-कॉमर्स बिजनेस को आगे ले जाने में भी अहम् योगदान दिया है.
- वर्ष 2020 में संध्या मेटा के गेमिंग वर्टिकल को लीड करने लगी जो मेटा के सबसे बड़े वर्टिकल में से एक है.
- संध्या ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी 6 वर्षो तक कार्य किया है, इस बैंक में अपनी अंतिम रोल में वह सिंगापुर में रिटेल बैंकिंग और पेमेंट प्रोडक्ट की हेड थी.
- वह पेपर फाइनेंशियल सर्विसेज के ग्लोबल बोर्ड में भी अपनी सेवाएँ दे चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation