द डीयर हंटर फिल्म के निदेशक माइकल किमिनो का निधन

Jul 6, 2016, 11:00 IST

वियतनाम युद्ध पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म द डीयर हंटर के निदेशक माइकल किमिनो का लॉस एंजिल्स में 2 जुलाई 2016 को निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे.

वियतनाम युद्ध पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म द डीयर हंटर के निदेशक माइकल किमिनो का लॉस एंजिल्स में 2 जुलाई 2016 को निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे.


किमिनो को 1978 में एकेडमी अवॉर्ड विजेता फिल्म द डीयर हंटर के निदेशक, निर्माता और सह-लेखक के तौर पर जाना जाता है. इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत किमिनो को पांच ऑस्कर पुरस्कार दिलाए थे.


इन्हें हेवन्स गेट फिल्म को लिखने और निर्देशित करने के लिए भी याद किया जाता था. कमाई के लिजाह से यह फिल्म असफल थी.


माइकल किमिनो


• वर्ष 1974 में शुरुआत के बाद से इन्होंने आठ फिल्मों का निर्देशन किया. इसमें अपराध पर बनी फिल्म थंडरबोल्ट और लाइटफुट भी शामिल है, इन फिल्मों की पटकथा भी इन्होंने लिखी थी.


उनके द्वारा अन्य निर्देशित फिल्मों में शामिल हैं–


क) द डीयर हंटर (1978)


ख) द रोज (1979)


ग) हेवेन्स गेट (1980), यह फिल्म 1889-93 में हुए योमिंग जॉन्सन काउंटी युद्ध पर आधारित थी.


घ) द डॉग्स ऑफ वॉर (1981)


ङ) ईयर ऑफ द ड्रैगन (1985)


च) द सिसिलियन (1986), इस फिल्म की कहानी गॉडफादर के लेखक मारियो पुजो के उपन्यास से लिया गया था.


छ) डेस्परेट आवर्स (1990)


ज) सनचेजर (1996)


वर्ष 2001 में इन्होंने खुद के  लिखे एकमात्र उपन्यास –बिग जेन, को प्रकाशित किया. इस किताब में 1950 के दशक और कोरियाई युद्ध की कहानी थी.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

 

 

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News