राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में 'खेल रत्न' और 'अर्जुन' पुरस्कार सहित राष्ट्रीय खेल पुरस्करों से खिलाड़ियों को सम्मानित किया. अर्जुन पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने खेल के क्षेत्र में पिछले चार वर्षों में असाधारण प्रदर्शन के साथ-साथ नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन करते है.
इस बार क्रिकेट जगत की ओर से यह अवार्ड भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्रदान किया गया है. शमी अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाले 58वें क्रिकेटर बन गए है. उन्होंने इस साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. चलिये जानते है शमी के अब तक के उपलब्धियों के बारें में.
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार:
इस बार बैडमिंटन के दो दिग्गज खिलाड़ियों चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (Satwik Sairaj Rankireddy) को देश के सबसे बड़े खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड इससे पहले राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के नाम से जाना जाता था.
यह भी देखें:
मोहम्मद शमी के साथ किन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड? देखें पूरी लिस्ट
मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड:
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मंगलवार, 09 जनवरी को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के बाद अर्जुन पुरस्कार देश का दूसरा सबसे बड़ा खेल अवार्ड है. इस बार यह अवार्ड विभिन्न खेलों के 26 खिलाड़ियों को प्रदान किया गया है.
President Droupadi Murmu presents the Arjuna Award 2023 to Mohammad Shami for his excellent performance.#NationalSportsAwards2023 @MdShami11 pic.twitter.com/m0NHOnvdG8
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) January 9, 2024
क्रिकेट विश्व कप 2023 में असाधारण प्रदर्शन:
मोहम्मद शमी ने इस साल भारत में आयोजित क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. वनडे विश्व कप 2023 में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का सफर साधारण नहीं था. शुरुआत में पहले चार मैचों के लिए बेंच पर रखा गया था लेकिन उसके बाद उन्हें
अंतिम 11 में शामिल किया गया था. जिसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया. टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैच नहीं खेलने के बावजूद शमी ने 24 विकेट चटकाए थे.
विश्व कप के राउंड-रॉबिन फेज में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए. शमी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए टूर्नामेंट के लीडरबोर्ड पर अपना नाम बनाये रखा. शमी ने भारत को विश्व कप फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
विश्व कप में हैट-ट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय:
साल 2019 क्रिकेट विश्व कप में शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक ऐतिहासिक मैच में हैट-ट्रिक लेकर अपने कौशल का परिचय दिया था. शमी विश्व कप में हैट-ट्रिक लेने वाले केवल दूसरे भारतीय बने थे.
क्रिकेट की पिच से 'अर्जुन' पुरस्कार तक का सफर:
क्रिकेटर मोहम्मद शमी इस समय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारत के प्रमुख गेंदबाजों में से एक है. शमी ने हाल ही में समाप्त हुए वनडे विश्व कप 2023 में असाधारण प्रदर्शन किया. शमी का उत्तर प्रदेश के एक साधारण से शहर से राष्ट्रपति भवन के संगमरमर के फर्श तक पहुंचना हर महत्वाकांक्षी भारतीय को प्रेरित करता है.
33 वर्षीय शमी ने वनडे विश्व कप 2023 से पहले भी कई मौकों पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. वनडे विश्व कप 2019 के दौरान उन्हें चोटिल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया था.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सहसपुर गांव में पले-बढ़े थे. उनके पिता, तौसीफ अली एक किसान थे जो अपनी युवावस्था में एक तेज गेंदबाज थे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चार टीमों के लिए खेला है.
शमी ने नवंबर 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने घरेलू दर्शकों के सामने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया.
शमी ने 21 मार्च 2014 को 2014 T20 विश्व कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ T20 अंतर्राष्ट्रीय में पदार्पण किया और उमर अकमल का विकेट लिया था. शमी ने अपना वनडे डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 06 जनवरी, 2013 को किया था.
शमी को 2011 में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने साइन किया था.
यह भी देखें:
क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस, जाने क्या है ख़ास वजह?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation