Pravasi Bharatiya Divas 2024: भारत में प्रवासी भारतीय दिवस का अपना एक अलग ही महत्व है. हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) मनाया जाता है. प्रवासी भारतीय दिवस पर विभिन्न प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है.
यह दिवस भारत और प्रवासी भारतीयों की निकटता को संदर्भित करता है. प्रवासी भारतीय दिवस के इतिहास में जाये तो इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम भी आता है. चलिये जानते है प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की खास वजह क्या है.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस पर देश और विदेश में रह रहे भारतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों के योगदान और उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है. साथ ही उन्होंने प्रवासी भारतीयों को दुनिया भर में भारत की भावना का प्रतीक बताया.
Greetings on Pravasi Bharatiya Diwas. This is a day to celebrate the contributions and achievements of the Indian diaspora worldwide. Their dedication towards preserving our rich heritage and strengthening global ties is commendable. They embody the spirit of India across the…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2024
क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस:
प्रवासी भारतीय दिवस या एनआरआई दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारत वापसी की याद में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. 9 जनवरी 1915 को गांधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे जिसकी याद में यह दिवस मनाया जाता है. गांधी जी को सबसे बड़े प्रवासी के रूप में माना जाता है जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और हमेशा के लिए भारतीयों के जीवन को बदल दिया था.
प्रवासी भारतीय दिवस का इतिहास:
इसकी शुरुआत साल 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा की गयी थी. यह दिवस देश के बाहर रह रहे भारतीयों को अपने देश के जुड़ने का बेहतर मंच प्रदान करता है. प्रवासी भारतीय दिवस पहली बार 2003 में मनाया गया था और हर साल एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता था.
साल 2015 में सरकार ने हर दो साल में एक बार प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को आयोजित करने के प्रारूप को संशोधित किया. अभी तक 17 सम्मेलन आयोजित किये जा चुके हैं. आखिरी प्रवासी भारतीय दिवस 2023 में मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित किया गया था. महामारी के दौरान साल 2021 में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन वर्चुअली आयोजित किया गया था.
युवा प्रवासी भारतीय दिवस:
प्रवासी भारतीय दिवस के सम्मेलनों में एक युवा प्रवासी भारतीय दिवस भी शामिल है, जो मुख्य कार्यक्रम से पहले आयोजित किया जाता है और इसका उद्देश्य भारतीय मूल के युवाओं को वैश्विक मंच पर आगे लाना है और उनकी भूमिका के बारे में चर्चा में करना है.
विदेश मंत्रालय की अहम भूमिका:
प्रवासी भारतीय दिवस विदेश मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम है. यह भारत के विभिन्न क्षेत्रों की विविधता और प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाता है. प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजनों में आम तौर पर चर्चाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और इंटरैक्टिव सत्रों का आयोजन किया जाता है.
17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन मध्य प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी में 08-10 जनवरी 2023 तक इंदौर में आयोजित किया गया था.
प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार:
इस दिवस को यादगार बनाने के लिए हर साल इस दिवस पर प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार भी प्रदान किये जाते है. इस पुरस्कार के तहत व्यवसाय, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सामुदायिक सेवा जैसे क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रवासी भारतियों को सम्मानित किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation