Current Affairs in Hindi: दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारत ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) का 43वां सदस्य बना
भारत ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) का 43वां सदस्य बन गया है. यह परमाणु अप्रसार की एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है, जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि निर्यातों से रासायनिक या जैविक हथियारों का विकास नहीं हो सके. मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) और वासेनार अरेंजमेंट (डब्ल्यूए) के बाद चार प्रमुख निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में से एक एजी की सदस्यता मिलने से भारत को 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में अपनी सदस्यता की दावेदारी पुख्ता बनाने में मदद मिल सकती है.
आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल बनाई जायेंगी
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश की अगली राज्यपाल बनाने का ऐलान कर दिया गया है. उनके हामी भरने के बाद उनको राज्यपाल बनाया जा रहा है. वह ओम प्रकाश कोहली की जगह लेंगी. ओम प्रकाश कोहली गुजरात के राज्यपाल हैं, लेकिन उनको मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए साइबर सुरक्षित भारत लॉन्च
भारत में साइबर सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता महसूस करते हुए तथा प्रधानमंत्री मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ के विजन के अनुरूप, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने दिल्ली में एक समारोह में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिविजन (एनईजीडी) एवं उद्योग जगत के सहयोग से साइबर सुरक्षित भारत पहल की घोषणा की.
रहन-सहन सूचकांक कार्यक्रम का शुभारंभ
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने 116 शहरों में ‘रहन-सहन सूचकांक’कार्यक्रम का शुभारंभ करने की भी घोषणा की. शहरों की मौजूदा स्थिति का आकलन करने और वहां के निवासियों का जीवन स्तर बेहतर करने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक साझा न्यूनतम रूपरेखा विकसित करने हेतु आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने भारतीय शहरों की दृष्टि से प्रासंगिक माने जाने वाले ‘रहन-सहन मानकों’का एक समूह विकसित किया है, ताकि ‘रहन-सहन सूचकांक’ तैयार किया जा सके और शहरों की रेटिंग की जा सके.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ग्रुप का 43वां सदस्य बना भारत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation