दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति: फ़ोर्ब्स
फोर्ब्स पत्रिका की एशिया के 50 सबसे अमीर परिवारों की सूची में कहा गया कि मुकेश अंबानी का परिवार एशिया का सबसे अमीर परिवार है. इसके बाद सैमसंग का स्थान आता है. अंबानी परिवार की नेटवर्थ 19 अरब डॉलर (तकरीबन 1241 अरब रुपये) से बढ़कर 44.8 अरब डॉलर ( लगभग 2926 अरब रुपये) हो गई है.
जलवायु परिवर्तन पर बातचीत हेतु ‘तलानोआ डायलॉग’ नामक मंच स्थापित
जर्मनी स्थित बॉन में आयोजित किये गये अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में फिजी ने विश्व को इस मुद्दे पर बातचीत हेतु एक नया मंच मुहैया कराया है जिसे तलानोआ डायलॉग्स का नाम दिया गया है.
फिल्म निर्माताओं, लेखकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए: सर्वोच्च न्यायालय
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि फिल्म निर्माताओं व लेखकों को अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए. शीर्ष अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म 'एन इनसिग्नीफिकेंट मैन' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग लेकर दायर याचिका को खारिज करते हुए यह बात कही.
दिल्ली सरकार द्वारा 40 सेवाओं की होम डिलीवरी की जाएगी
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों को जाति, आय, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र लेने के लिए अब कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आवेदनकर्ताओं को उसी शर्त पर कार्यालय बुलाया जाएगा, जहा उनकी शारीरिक मौजूदगी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: नवीनतम हिंदी करेंट अफेयर्स 2017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation