मॉर्निंग करेंट अफेयर्स अपडेट: 30 नवंबर 2017

Nov 30, 2017, 09:41 IST

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स.

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

भारत और इटली ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
भारत और इटली ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा और इटली की स्वास्थ्य मंत्री बिट्रिस लोरेंजिन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये.

रियर एडमिरल संदीप बीचा ने नेवल वॉर कॉलेज के कमांडेन्ट का कार्यभार संभाला
रियर एडमिरल संदीप बीचा ने रियर एडमिरल मोंटी खन्ना, एवीएसएम, एनएम से नेवल वॉर कॉलेज का कार्यभार प्राप्त किया. आईएनएस मांडोवी, गोवा में आयोजित एक पारंपरिक परेड में उन्होंने कॉलेज की बागडोर संभाली. वे कॉलेज के तीसरे कमांडेन्ट हैं.

Rojgar Samachar eBook

रेल मंत्रालय ने पहली स्वर्ण राजधानी ट्रेन की शुरूआत की
रेल मंत्रालय ने परियोजना स्वर्ण के तहत प्रमुख राजधानी और शताब्दी गाड़ियों को उन्नत बनाने का फैसला किया है. उन्नत यात्री सुविधाओं, गाड़ियों की सुदंरता और साफ-सफाई के स्तर में सुधार के साथ देश की पहली स्वर्ण राजधानी ट्रेन (नई दिल्ली-सियालदह) की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरूआत की गयी.

उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 2066.73 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की स्वीकृति
अनुसंधान तथा संबंधित अवसंरचना के लिए अतिरिक्त धनराशि प्रदान करने हेतु उच्च शिक्षा निधियन एजेंसी (एचईएफए) ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एचईएफए बोर्ड ने अपनी दूसरी बैठक आयोजित की और 6 संस्थानों – आईआईटी बॉम्बे, मद्रास, खडगपुर, कानपुर तथा एनआईटी सूरतकल के लिए 2066.73 करोड़ रूपये की परियोजनाएं स्वीकृत कीं.

यह भी पढ़ें: भारत और इटली के मध्य स्वास्थ्य क्षेत्र में समझौता

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News