दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सातवीं गढ़वाल राइफल इंफेंट्री बटालियन का दल दक्षिणी सूडान में शांति मिशन में शामिल
युद्धग्रस्त देश दक्षिण सूडान में शांति और सामान्य स्थिति की बहाली तथा संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों में मदद के लिए भारतीय सेना अपने करीब 2300 सैन्य कर्मियों को वहां भेज रही है. भारतीय सेना की सातवीं गढ़वाल राइफल्स इन्फैंट्री बटालियन के दल को इस काम के लिए भेजा जा रहा है. गढ़वाल क्षेत्र के सैनिकों को पहली बार दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनात करने के लिए नामित किया गया है.
महिला सरकारी कर्मचारियों को सरोगेसी के अंतर्गत भी मातृत्व अवकाश मिलेगा
केंद्रीय पूर्वोत्तर विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा व अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि महिला सरकारी कर्मचारियों को सरोगेसी के अंतर्गत भी मातृत्व अवकाश का लाभ मिलेगा. तलाकशुदा बेटियों को भी पारिवारिक पेंशन के योग्य माना जाएगा यदि तलाक का मुकदमा पेंशनभोगी/ पारिवारिक पेंशनभोगी के मृत्यु के पूर्व दाखिल किया गया हो.
यह भी पढ़ें: कृष्णा सोबती को 53वें ज्ञानपीठ पुरस्कार हेतु चयनित किया गया
वोडाफोन और आइडिया का जल्द होगा विलय
वोडाफोन इंडिया और आइडिया सैल्युलर के मर्जर के बाद एक नई कम्पनी की घोषणा हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों कम्पनियों के विलय के बाद जो नई कम्पनी बनेगी उसका अलग नाम और लोगो होगा. दोनों कम्पनियों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है.
एनएचएआई टोल प्लाजा के लिए रैंकिंग प्रणाली शुरू करेगा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हाल ही में एक देशव्यापी अभियान शुरू किया, ताकि राजमार्गों का इस्तेमाल करने वालों पर प्रतिकूल असर डालने वाले मुद्दों को सुलझाया जा सके. इनमें टोलिंग संबंधी सहूलियत, इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग/फास्टैग लेन, टोल प्लाजा पर साफ-सफाई, टोल प्लाजा पर कार्यरत लोगों का व्यवहार, मार्शलों की तैनाती, शौचालयों की सफाई, राजमार्ग नेस्ट (मिनी) का समुचित ढंग से कार्यरत रहना, राजमार्गों के किनारे सुविधाएं और राजमार्ग पर किसी आपातकालीन स्थिति आने पर एम्बुलेंस और क्रेन की उपलब्धता शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation