दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका में बनाया रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी, कुलदीप की शानदार गेंदबाज़ी और हार्दिक पंड्या के बेहतरीन खेल की मदद से दक्षिण अफ्रीकी ज़मीन पर इतिहास रच दिया है. छह मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से शिकस्त देकर मेज़बान की धरती पर अपनी पहली सीरीज़ जीत दर्ज की है.
राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में 'एलपीजी पंचायत' आयोजित की
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 13 फरवरी 2018 को राष्ट्रपति भवन में 'एलपीजी पंचायत' का आयोजन किया. एलपीजी पंचायत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई थी. इसका उद्देश्य एलपीजी उपभोक्तापओं को एक दूसरे से बातचीत करने, एक दूसरे से सीखने तथा अनुभव साझा करने के लिए मंच प्रदान करना है.
भारत सरकार ने अल्प बचत अधिनियम में संशोधन किए
भारत सरकार ने सरकारी बचत प्रमाणपत्र अधिनियम, 1959 और सार्वजनिक भविष्य निधि अधिनियम, 1968 का विलय सरकारी बचत बैंक अधिनियम, 1873 में करने का प्रस्ताव किया है. अब एक ही अधिनियम के अस्तित्व में रह जाने की स्थिति में सरकारी बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) अधिनियम, 1959 और सार्वजनिक भविष्य निधि अधिनियम, 1968 के प्रासंगिक प्रावधानों का विलय नए संशोधित अधिनियम में हो जाएगा और इसके लिए मौजूदा अधिनियम के किसी भी कार्यरत प्रावधान के मामले में कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम के लिए देखें
अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकियों का समर्थन करने वाला बिल पेश किया
अमेरिका ने पाकिस्तान को ग्लोबल टेररिस्ट फाइनेसिंग वॉच लिस्ट में डालने से जुड़ा एक बिल पेश किया. पाकिस्तान के एक सीनियर ऑफिसर की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय ऐसे कोई कदम नहीं उठाए है जिससे यह लगे कि उसने आतंकवाद को रोका है. इस वजह से उसे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के नियमों का उल्लंघन करने वाला पाया गया और इस लिस्ट में डालने से जुड़ा बिल पेश किया गया.
पूर्वी चंपारण जिले में प्रथम डेयरी संयंत्र की आधारशिला रखी गयी
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने मोतिहारी में पूर्वी चंपारण जिले के प्रथम डेयरी संयंत्र की आधारशिला रखी. दूध उत्पादन साठ के दशक के लगभग 17-22 मिलियन टन से बढ़कर वर्ष 2016-17 में 165.4 मिलियन टन के अत्यंत उच्च स्तर पर पहुंच गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation