दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक में देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ
पंजाब नेशनल बैंक में देश का बड़ा बैंकिंग घोटाला हुआ है. ये घोटाला करीब साढ़े 11000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का है. पीएनबी ने शेयर बाज़ार को मुंबई स्थित शाखा में घोटाले की जनाकारी दी. घोटाला सामने आने के बाद पीएनबी ने अपने 10 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
ईरान के राष्ट्रपति तीन दिन के भारत दौरे पर
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी 15 फरवरी 2017 से तीन दिवसीय भारत दौरे पर होंगे. इस दौरान ईरानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत होगी. इनमें खासतौर से चाबहार पोर्ट के दूसरे चरण पर बातचीत होगी. पिछले वर्ष दिसंबर में चाबहार पोर्ट के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
भेल का एनटीपीसी के साथ अनुबंध
भारी बिजली उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को एनटीपीसी से उत्तर प्रदेश के दादरी में उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण के लिए 560 करोड़ रुपए का अनुबंध प्राप्त हुआ है. भेल को दादरी में 23490 मेगावाट के नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन में फल्यू गैस डिसल्फराइजेशन(एफजीडी) प्रणाली की आपूर्ति करने और उसे लगाने का आर्डर मिला है.
फ्लोरिडा के स्कूल में फायरिंग में 17 लोगों की मौत
साउथ फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में एक स्टूडेंट ने फायरिंग कर दी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. इनमें कई स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. इस हमले में 14 लोग जख्मी हुए हैं. आरोपी निकोलस क्रूज की उम्र 19 साल है तथा वह इसी स्कूल का पूर्व छात्र है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: जैकब जुमा ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation