दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मलाला छह साल के बाद पाकिस्तान लौटीं
सबसे कम उम्र की नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई छह वर्ष के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आज अपनी सरजमीं पाकिस्तान वापस लौटीं. पाकिस्तान के जियो टीवी ने मलाला की इस्लामाबाद हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकलने की तस्वीरें दिखायी है. मलाला को 17 वर्ष की आयु में साल 2014 में शिक्षा का समर्थन करने के लिए नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ब्रह्मपुत्र, सतलज नदियों पर सूचना की साझेदारी करेगा चीन
चीन ने कहा है कि वह मानवीय चिंता और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विकास के मद्देनजर ब्रह्मपुत्र और सतलज नदियों को लेकर सूचनाओं की साझेदारी बहाल करेगा. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली कांग ने हेंगझोउ में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही.
ISRO का सैटेलाइट GSAT-6A आज लॉन्च होगा
इंडियन स्पेसस रिसर्च सेंटर ऑर्गनाइजेशन (इसरो) आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पे्स सेंटर से जीसैट-6ए कम्युोनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च करेगा। आज शाम 4:56 मिनट पर इस सैटेलाइट को लॉन्चस किया जाएगा। इस लॉन्चक को न सिर्फ इसरो बल्कि देश की सेनाओं के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में बाबा साहब का नाम अब डॉ. भीमराव “रामजी” आंबेडकर लिखा जाएगा
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्यपाल राम नाईक की सिफारिश के आधार पर योगी सरकार ने सभी सरकारी अधिकारी को यह आदेश जारी किया है कि अब सभी सरकारी रिकॉर्ड और दस्तावेज में आधिकारिक तौर पर डॉ बीआर अंबेडकर के साथ उनका मिडिल नेम 'रामजी' का इस्तेमाल किया जाएगा.दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation