उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा दक्षिण कोरिया के मंत्रिमंडल के मध्य हाल ही में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये. इसके साथ-साथ संस्कृति, कृषि और कौशल विकास के क्षेत्र में भी समझौता किया गया.
इस समझौता ज्ञापन के अनुसार अयोध्या में कोरिया की राजकुमारी सूरी रत्ना का स्मारक बनाया जायेगा जो दोनों देशों के मध्य सांस्कृतिक रूप से बेहतर होगा. कोरिया ऐसा देश है जिनका राम नगरी अयोध्या से करीबी संबंध रहा है.
कोरिया से किम वंश के लोग हर साल अयोध्या आते हैं क्योंकि यहां के लोग अयोध्या को अपना ननिहाल मानते हैं. माना जाता है कि कोरिया की रानी का मायका यहीं था. इस वजह से कोरिया के लोगों का अयोध्या से खास लगाव भी है.
मुख्य बिंदु
• प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, सचिव व्यवसायी शिक्षा भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी और संस्कृति सचिव अनीता सी. मेश्राम ने कोरियाई डेलीगेट्स के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये.
• इससे पूर्व जब प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण कोरिया गये थे, तब उन्होंने संयुक्त बयान में कोरिय़ा और अयोध्या के मध्य सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने की बात कही थी. इसी कारण कोरियाई दल औऱ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच ये समझौता दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हुए.
• कृषि के क्षेत्र में दोनों देशों ने परस्पर सहयोग देने तथा कृषि क्षेत्र में तकनीकी उपयोग को साझा करने के लिए भी प्रतिबद्धता जाहिर की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation