Mukesh Ambani: एलन मस्क और जेफ बेजोस के क्लब में शामिल हुए मुकेश अंबानी, जानें उनकी कुल संपत्ति के बारे में

Oct 9, 2021, 16:42 IST

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी 100 बिलियन डॉलर की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर टेस्ला के मालिक एलन मस्क उनके बाद अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस हैं.

Mukesh Ambani joins Jeff Bezos, Elon Musk in world’s exclusive 100 billion dollar club
Mukesh Ambani joins Jeff Bezos, Elon Musk in world’s exclusive 100 billion dollar club

Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी टेस्ला के एलन मस्क और अमेजन के जेफ बेजोस के क्लब में शामिल हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 23.8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. मुकेश अंबानी की संपत्ति 100.6 अरब डॉलर है.

मुकेश अंबानी 100 बिलियन डॉलर की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर टेस्ला के मालिक एलन मस्क उनके बाद अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस हैं. इसके बाद बर्नाड अनॉल्ट, बिल गेट्स, लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग का नंबर आता है.

मुकेश अंबानी का कारोबार

मुकेश अंबानी का कारोबार तीन प्रमुख सेक्टर टेलीकॉम, रिटेल और एनर्जी में है. उन्होंने साल 2020 में 27 अरब डॉलर की रकम जियो टेलीकॉम में हिस्सेदारी बेचकर जुटाई थी. हाल ही में अंबानी ने अपने रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा 10 बिलियन के निवेश के साथ अक्षय ऊर्जा में मजबूती बनाने की योजना की रूपरेखा तैयार की है.

अंबानी की संपत्ति

अंबानी इस सूची में 11वें स्थान पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में 23.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब उनकी नेटवर्थ बढ़कर 100.6 अरब डॉलर हो गई है.

रिलायंस की शुरुआत

धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस की शुरुआत की थी. वे 1960 में यमन में गैस स्टेशन पर अटेंडेंट थे. उन्होंने पॉलिस्टर बिजनेस से रिलायंस की शुरुआत की. हालांकि 2002 में उनके निधन के बाद साल 2005 में रिलायंस दो हिस्सों में बंट गया. एक हिस्सा मुकेश अंबानी के पास तो दूसरा अनिल अंबानी के पास चला गया. मुकेश अंबानी के पास ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल का बिजनेस आया जबकि अनिल अंबानी के पास पावर, फाइनेंशियल सर्विसेस और टेलीकम्युनिकेशन का बिजनेस आया.

100 अरब डॉलर की संपति वाले अरबपतियों की सूची

रैंक

नाम

कुल संपत्ति (डॉलर में)

कंपनी

1.

एलन मस्क

222 अरब

टेस्ला, स्पेस एक्स

2.

जेफ बेजोस

191 अरब

अमेजन

3.

बर्नार्ड अर्नाट

156 अरब

LVMH

4.

बिल गेट्स

128 अरब

माइक्रोसॉफ्ट

5.

लैरी पेज

125 अरब

गूगल

6.

मार्क जुकरबर्ग

123 अरब

फेसबुक 

7.

सर्जी ब्रिन

120 अरब

गूगल

8.

लैरी एलिसन

108 अरब

ऑरेकल

9.

स्टीव वाल्मर

106 अरब

माइक्रोसॉफ्ट

10.

वॉरेन बफेट

103 अरब

बर्कशायर हैथवे

11.

मुकेश अंबानी

100.6 अरब

रिलायंस 

एलन मस्क की संपत्ति

एलन मस्क की संपत्ति इस समय 222.1 अरब डॉलर है जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति 190.88 अरब डॉलर है. बिल गेट्स चौथे नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 127.9 अरब डॉलर है. दसवें नंबर पर वारेन बफे हैं. उनकी संपत्ति 103 अरब डॉलर है.

मुकेश अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में 

मुकेश अंबानी साल 2008 से फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप 100 अमीर भारतीयों में पहले नंबर पर बने हुए हैं. उनकी संपत्ति इस समय 100 अरब डॉलर, यानी 7.5 लाख करोड़ रुपए हो गई है. भारत के टॉप 100 अमीरों में अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी दूसरे नंबर पर हैं. वे तीन साल से इस स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति एक साल में तीन गुना बढ़ी है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News