Forbes India Rich List 2019: मुकेश अंबानी बने फिर सबसे अमीर भारतीय

गौतम अडाणी की कुल संपत्ति 15.7 अरब डॉलर है. फोर्ब्स के मुताबिक, एयरपोर्ट से लेकर डेटा सेंटर तक के सभी तरह के कारोबार के कारण से अडाणी को यह सफलता मिली है.

Oct 24, 2019, 16:12 IST
mukesh-ambani-forbes-list
mukesh-ambani-forbes-list

Forbes India Rich List 2019 in hindi: फोर्ब्स ने हाल ही में भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 12 साल से पहले स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 51.4 बिलियन डॉलर है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति पिछले साल के मुकाबले इसमें 40 लाख डॉलर का वृद्धि हुआ है.

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी इस सूची में आठ पायदान की छलांग लगाकर दूसरे सबसे धनी भारतीय बन गये हैं. गौतम अडाणी की कुल संपत्ति 15.7 अरब डॉलर है. फोर्ब्स के मुताबिक, एयरपोर्ट से लेकर डेटा सेंटर तक के सभी तरह के कारोबार के कारण से अडाणी को यह सफलता मिली है. फोर्ब्स के इस सूची में प्रत्येक साल 100 सबसे अमीर लोगों को शामिल किया जाता है.

फोर्ब्स के टॉप 10 में सबसे अमीर भारतीय

रैंक

नाम

नेट वर्थ (करोड़ डॉलर में)

1.

मुकेश अंबानी

5140

2.

गौतम अडाणी

1570

3.

हिन्दुजा ब्रदर्स

1560

4.

पलोनजी मिस्त्री

1500

5.

उदय कोटक

1480

6.

शिव नाडर

1440

7.

राधाकृष्णन दमानी

1430

8.

गोदरेज फैमिली

1200

9.

लक्ष्मी मित्तल

1050

10.

कुमार बिरला

960

मुख्य बिंदु:

• पहली बार टॉप 5 में कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक ने जगह बनाई है. उदय कोटक 14.8 अरब डॉलर के कुल संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर है.

• इस्पात निर्माता कंपनी के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल इस सूची में 6 पायदान खिसकर 9वें स्थान पर आ गए हैं. फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, स्टील की मांग तथा उसकी कीमतों में गिरावट के कारण से ऐसा हुआ है.

• गुजरात के ही शापूरजी ग्रुप के पालोनजी मिस्त्री 15 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.

• अजीम प्रेमजी साल 2018 तक भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए थे लेकिन वे इस साल दूसरे पायदान से खिसक कर 17वें नंबर पर आ गये हैं. सूची के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 720 करोड़ डॉलर हो गई है.

• फोर्ब्स द्वारा जारी इस बार अमीरों की सूची में छह नये अरबपतियों को जगह मिली है. इनमें 1.91 अरब डॉलर की कुल संपत्त‍ि वाले बिजू रवींद्रन और 1.7 अरब डॉलर की संपत्त‍ि के साथ हल्दीराम ग्रुप के मनोहर लाल एवं मधुसूदन अग्रवाल तथा 1.5 अरब डॉलर के साथ जकुआर समूह के राजेश मेहरा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:क्या है Public Safety Act: यहां जाने इसके बारे में सबकुछ

फोर्ब्स की सूची के मुताबिक दिग्गज कारोबारियों की कुल संपत्ति आठ प्रतिशत गिरकर 452 अरब डॉलर रह गई है. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, आर्थ‍िक सुस्ती के कारण से देश के अमीर लोगों के लिए साल चुनौतीपूर्ण रहा है.

यह भी पढ़ें:नीरव मोदी के बैंक खाते स्विट्जरलैंड में सीज, करीब 60 लाख डॉलर की संपत्ति जब्त

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे ताकतवर व्यक्ति चुना गया

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News