मुंबई की पश्चिमी रेलवे महिला टीम ने 10 नवम्बर 2016 को 33वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट ख़िताब जीता.
जालंधर स्थित सुरजीत हॉकी स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने हरियाणा XI को 4-2 से हराया.
खेल के 14वें मिनट में पश्चिमी रेलवे की अनूपा बरला ने गोलकीपर को छकाते हुए पहला गोल किया. अनूपा ने 34वें मिनट में गोल करके टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी.
दूसरे हाफ में, हरियाणा की खिलाड़ियों ने 40वें और 50वें मिनट में दो गोल अर्जित किये जिससे अंतर कम हो गया. हरियाणा के लिए जसप्रीत कौर एवं नेहा ने गोल किये. इसके उपरांत पश्चिमी रेलवे की मएंग्बम लिली चानु एवं मंजीत कौर ने 2-2 गोल करके स्कोर शीट बराबर की.
जीतने वाली टीम को 1 लाख रुपये नगद तथा ट्रॉफी एवं दूसरे स्थान पर रही टीम को 75000 रुपये एवं ट्रॉफी दिए गये.
हरियाणा XI टीम की जसप्रीत कौर को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया.
सुरजीत हॉकी सोसाइटी
• सुरजीत हॉकी सोसाइटी की 1984 में स्थापना की गयी.
• इसकी स्थापना सरदार सुरजीत सिंह रंधावा के स्मरण में की गयी.
• रंधावा वर्ल्ड XI, एशिया स्टार्स XI एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलते थे.
• उन्होंने ओलंपिक खेलों, विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, एशियन खेलों आदि में भारत की टीम की ओर से खेला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation