नासा ने आपातकाल में ड्रोन की सुरक्षित लैंडिंग के लिए तकनीक विकसित की

सॉफ्टवेयर में ऐसी तकनीक लगाई गयी है जिससे यह ड्रोन की पहचान करके उसे जमीन पर उतरते समय किसी वस्तु से टकराने से बचाता है.

May 30, 2017, 14:19 IST

नासा के वैज्ञानिकों द्वारा आपातकाल में ड्रोन की सुरक्षित लैंडिंग के लिए एक तकनीक का विकास किया जा रहा है. इस नयी तकनीक के बारे में नासा द्वारा 25 मई 2017 को घोषणा की गयी.

आठ सफल उड़ान परीक्षणों के बाद वैज्ञानिकों ने ड्रोन को सफलतापूर्वक गड्ढों, उबड़-खाबड़ स्थानों तथा लोगों की कारों के ऊपर उतरने से बचाया.

NASA develops technology to help drones land safely


तकनीक के मुख्य बिंदु

•    इस क्रैश लैंडिंग सॉफ्टवेयर का विकास पैट्रिशिया लैब द्वारा किया गया. यह अनुसंधान केंद्र नासा के ही अनुसंधान परिसर में स्थित है.

•    इस सॉफ्टवेयर में बैटरी तथा मोटर लगाई गयी है जिससे ड्रोन की स्थिति का पता रह सके.

•    जैसे ही ड्रोन में कुछ अव्यवस्थित होता है यह प्रणाली तुरंत सूचना भेज देती है तथा ड्रोन को क्रैश-लैंडिंग मोड पर ले आती है.

•    जब क्रैश होता हुआ ड्रोन नीचे उतरता है तो प्रणाली के डाटाबेस में पहले से डाली गयी सूचना के आधार पर यह सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करता है.

•    इस सॉफ्टवेयर में ऐसी तकनीक लगाई गयी है जिससे यह ड्रोन की पहचान करके उसे जमीन पर उतरते समय किसी वस्तु से टकराने से बचाता है.

CA eBook

टिप्पणी

आजकल लगभग सभी प्रकार के बिज़नस में ड्रोन का उपयोग होता है. इसे छतों के ऊपर तथा गलियों में सभी जानकारियां एकत्रित करने के लिए प्रयोग किया जाता है. चूंकि इसमें कोई मानव नहीं होता इसलिए इसमें उड़ान के दौरान तकनीकी कमी आने पर कहीं भी गिरने का खतरा रहता है.

इसके अतिरिक्त आकाश में बहुत सारे ड्रोन मौजूद होने के कारण उनके आपस में टकराने का खतरा भी पैदा हो गया है. इस खतरे से निपटने के लिए भी ड्रोन को तकनीकी सहायता से इस प्रकार के नुकसान से बचाया जा सकेगा. इस स्थिति में तकनीक की सहायता से ड्रोन को क्रैश होने से बचाया जा सकेगा तथा सुरक्षित जगह पर उतारा जा सकेगा.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News