राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा न्यूट्रिनो प्रयोगशाला का समर्थन किया गया

न्यूट्रिनो के बारे में पहले माना गया कि ये द्रव्यमान रहित कण हैं किंतु हाल ही में न्यूट्रिनो दोलन परिघटना के निरीक्षण द्वारा किए गए प्रयोगों से यह सिद्ध नहीं होता है.

Nov 6, 2018, 10:43 IST
National Green Tribunal nod for neutrino project
National Green Tribunal nod for neutrino project

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने भारत स्थित न्यूट्रीनो वेधशाला को दी जाने वाली पर्यावरण संबंधी मंज़ूरी का सशर्त समर्थन किया है. कुछ समय पूर्व पर्यावरण और वन मंत्रालय की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति ने इस परियोजना को मंज़ूरी दी थी लेकिन विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति द्वारा दी गई मंज़ूरी को चुनौती दी गई थी.

चुनौती में कहा गया है कि इस परियोजना का आकलन तमिलनाडु के राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (SEIAA) द्वारा किया जाना चाहिये था जबकि इसका आकलन पर्यावरण और वन मंत्रालय की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति द्वारा किया गया है.

न्यूट्रिनो वेधशाला (आईएनओ) क्या है?


•    भारत में स्थित न्यूट्रिनो वेधशाला (आईएनओ) एक बड़ी विज्ञान परियोजना है. इसका उद्देश्य न्यूट्रिनो नामक कणों का अध्ययन करना है.

•    न्यूट्रिनो वह मूल कण होते हैं जिनका सूर्य, तारों एवं वायुमंडल में प्राकृतिक रुप से निर्माण होता है.

•    न्यूट्रिनो के बारे में पहले माना गया कि ये द्रव्यमान रहित कण हैं किंतु हाल ही में न्यूट्रिनो दोलन परिघटना के निरीक्षण द्वारा किए गए प्रयोगों से यह सिद्ध नहीं होता है.

•    अशून्य न्यूट्रिनो द्रव्यमानों के अस्तित्व के विभिन्न क्षेत्रों में गहन अर्थ हैं जो कि कण भौतिकी के प्रति मूलभूत रुचि होने के अतिरिक्त नाभिकीय भौतिकी, भूभौतिकी, खगोलभौतिकी व कॉस्मोलॉजी की तरह अलग-अलग हैं.

•    आईएनओ परियोजना में अन्य न्यूट्रिनो प्रयोग जैसे न्यूट्रिनो-हीन दोहरे बीटा क्षय (एनडीबीडी) भी शामिल होंगे. एनडीबीडी प्रयोगों से न्यूट्रिनो की प्रकृति (मैजारोना या डिरैक) का पता चलेगा. इस प्रयोग को नियंत्रण कक्ष केवर्न में स्थापित किया जाएगा.


पहुंच एवं जागरुकता

समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व के भाग के रुप में आईएनओ टीम नियमित रुप से जागरुकता बैठकें एवं पहुंच कार्यक्रमों का आयोजन करती है. स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्रों को टीआईएफआर की प्रयोगशालाओं में आमंत्रित किया जाता है व उन्हें उच्च ऊर्जा कणों के संसूचन में संकल्पनाओं से परिचित कराया जाता है. आईएन स्थान के निकट निवास करने वाले व्यक्तियों के लिए पहुंच कार्यक्रमों को चलाया जाता है जिसमें जिला एवं गांव के प्रशासनिक निकायों की सहायता ली जाती है.


यह भी पढ़ें: परमाणु पनडुब्बी अरिहंत ने पहला गश्ती अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया

 

यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News