खेल रत्न के लिए नीरज चोपड़ा, रवि और मिताली राज सहित 11 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश, जानें इसके बारे में सबकुछ

Oct 28, 2021, 10:52 IST

चयन समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए भी 35 खिलाड़ियों को नामित किया है. इन खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है.

Neeraj Chopra, Ravi Dahiya, Lovlina Borgohain among 11 recommended for Khel Ratna
Neeraj Chopra, Ravi Dahiya, Lovlina Borgohain among 11 recommended for Khel Ratna

टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है. नीरज चोपड़ा और रवि दहिया के नाम की सिफारिश 27 अक्टूबर 2021 को खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई.

इस बार अभूतपूर्व कुल 11 खिलाड़ियों को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, अनुभवी हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और महिला टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली के नाम की सिफारिश भी चयन समिति ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए की.

अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ी

चयन समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए भी 35 खिलाड़ियों को नामित किया है. इन खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है. अर्जुन अवार्ड के लिए नामित होने वाले 35 खिलाड़ियों की सूचि में भारतीय ओपनर शिखर धवन का भी नाम शामिल है. समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 35 खिलाड़ियों को चुना जो पिछले साल पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाडि़यों की संख्या से आठ अधिक हैं.

क्रिकेटर शिखर धवन, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यतिराज और ऊंची कूद के निषाद कुमार अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश किए गए खिलाड़ियों में शामिल हैं.

सर्वोच्च खेल सम्मान

27 अक्टूबर 2021 को 11 एथलीट के नाम की सिफारिश मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड के लिए करने का फैसला लिया गया. यह पहला मौका है जब इतने सारे खिलाड़ियों के नाम को सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए भेजे जाने का फैसला लिया गया.

इस लिस्ट में पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम को भी शामिल किया गया है. कुल 11 खिलाड़ी जिनके नाम की खेल रत्न सम्मान के लिए सिफारिश की गई है. इस लिस्ट में मिताली राज (क्रिकेट), नीरज चोपड़ा (भालाफेंक), रवि दहिया (कुश्ती), पीआर श्रीजेश (हाकी), लवलीना बोरगोहान (मुक्केबाजी), सुनील छेत्री (फुटबाल), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), सुमित अंतिल (भालाफेंक), अवनी लेखारा (निशानेबाजी) कृष्णा नागर (बैडमिंटन) और एम नारवाल (निशानेबाजी) शामिल है.

यह भी पढ़ें: 67th National Film Awards 2021: मनोज बाजपेयी बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

खेल रत्न अवॉर्ड: एक नजर में

खेल रत्न अवॉर्ड देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. यह पुरस्कार पहली बार 1991-92 में दिया गया था. तब इसका नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया था. इस अवार्ड की स्थापना का मुख्य उद्देश्य खेल के क्षेत्र में सराहना और जागरूकता फैलाना है.

साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी प्रतिष्ठा बढ़ाना है, ताकि वह समाज में और ज्यादा सम्मान प्राप्त कर सकें. इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. सबसे पहला खेल रत्न पुरस्कार पहले भारतीय ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद को दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award: सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News