नेपाल और चीन ने 16 अप्रैल 2017 को संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया जिसका केंद्रबिंदु आतंकवाद से मुकाबला होगा. यह कदम भारत को असहज कर सकता है.
नेपाली सेना ने कहा कि 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास ‘सागरमठ फ्रेंडशिप-2017’ 25 अप्रैल 2017 तक चलेगा.
इसका आयोजन दोनों देशों की आतंकवाद के विरुद्ध अपनी तैयारी के अंतर्गत किया जा रहा है. आतंकवाद ने सुरक्षा हेतु वैश्विक स्तर पर गंभीर खतरा पैदा किया है.
विश्व की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट का नेपाली नाम सागरमठ है. नेपाल की सेना ने कहा कि चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का एक दस्ता साझा सैन्य अभ्यास में भाग लेने हेतु पहले ही काठमांडू पहुंच चुका है.
चीन के साथ साझा सैन्य अभ्यास नेपाली सेना की सैन्य कूटनीति के विस्तार के रूप में देखा जा रहा है. नेपाल लंबे समय से भारतीय एवं अमेरिकी सेना के साथ साझा सैन्य अभ्यास करता रहा है. अभ्यास सेना के महाराजगंज आधारित प्रशिक्षण स्कूल पर हो रहा है.
नेपाली सेना ने कहा कि चीन के साथ साझा सैन्य अभ्यास आतंकवाद के संभावित खतरे के विरुद्ध तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
नेपाल ने चीनी रक्षा मंत्री चांग वानगुआन के 24 मार्च 2017 के आधिकारिक नेपाल दौरे के समय साझा सैन्य अभ्यास का प्रस्ताव दिया था.
साझा सैन्य अभ्यास भारत को असहज कर सकता है क्योंकि चीन क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation