फार्मूला वन के विजेता खिलाड़ी निको रोसबर्ग ने 2 दिसंबर 2016 को खेल से संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद यह घोषणा की.
टीम मर्सिडीज के खिलाड़ी निको रोसबर्ग ने तीन बार चैंपियन रह चुके लुइस हैमिल्टन को 26 नवम्बर 2016 को हराकर फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया.
आबू धाबी में हुई इस सीज़न की आखिरी रेस में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप ख़िताब जीता. इसके साथ ही रोसबर्ग ने अपने पिता केके की बराबरी कर ली, जो 1982 में विश्व विजेता बने थे.
निको रोसबर्ग ने इस अवसर पर कहा कि रेसिंग के 25 वर्षों में भाग लेने पर यह ख़िताब उनका सपना था. कड़ी मेहनत, कई मुश्किलों और त्याग के बाद उन्होंने इसे हासिल किया.
इक्कतीस वर्षीय रोसबर्ग ने बताया कि 'सुजुका' में जीत हासिल करने के बाद से ही वे रिटारयमेंट के बारे में सोचने लगे था.
निको रोसबर्ग का जन्म 27 जून 1985 को जर्मनी में हुआ था।
निको रोसबर्ग
• रोसबर्ग जर्मन मूल के फॉर्मूला वन रेसिंग ड्राइवर हैं तथा मर्सडीज़ टीम की ओर से खेलते हैं.
• उन्होंने सितम्बर 2016 में पहला इटैलियन ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस ख़िताब जीता था.
• निको रोसबर्ग ने वर्ष 2015 आबु धाबी ग्रां प्री ख़िताब जीता.
• उन्होंने वर्ष 2010 मर्सडीज़ की टीम की ओर से फ़ॉर्मूला वन में खेलना आरंभ किया.
• रोसबर्ग वर्ष 1982 में विश्व चैंपियन रहे फिनलैंड के के. के. रोसबर्ग के बेटे हैं.
• रोसबर्ग ने फार्मूला वन रेस में वर्ष 2006 में बहरीन में पदार्पण किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation