रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु में रक्षा औद्योगिक गलियारे का उद्घाटन किया

Jan 21, 2019, 10:49 IST

तमिलनाडु के रक्षा औद्योगिक गलियारे में कुल 3,038 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा जिसमें सरकारी कंपनियों द्वारा सबसे अधिक निवेश किया जाएगा.

Nirmala Sitharaman inaugurates Tamil Nadu Defence Industrial Corridor
Nirmala Sitharaman inaugurates Tamil Nadu Defence Industrial Corridor

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 जनवरी 2019 को तमिलनाडु में देश के दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे (Defence Industrial Corridor) का उद्घाटन किया. इसे तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारा नाम दिया गया है. इसमें तमिलनाडु के पांच शहर शामिल किए जाएंगे.

रक्षा औद्योगिक गलियारे के उद्घाटन के अवसर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन रक्षा गलियारों के विकास से एक सुनियोजित एवं सक्षम औद्योगिक आधार तैयार होगा, जिससे देश में रक्षा उपकरणों के उत्पादन में तेजी आएगी.

तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारा (Defence Industrial Corridor)

•    इस रक्षा गलियारे में कुल 3,038 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा जिसमें सरकारी कंपनियों द्वारा सबसे अधिक निवेश किया जाएगा.

•    ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डॉयनामिक्स लिमिटेड द्वारा क्रमशः 2,305 करोड़, 140.5 करोड़ और 150 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

•    निजी क्षेत्र की टीवीएस, डाटा पैटर्न और अल्फा डिजाइन क्रमशः 50 करोड़, 75 करोड़ और 100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी.

•    रक्षा उपकरणों का उत्पादन करने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल लॉकहीड मार्टिन ने भी इसमें निवेश करने की इच्छा जताई है.

•    इसका उद्देश्य रक्षा क्षेत्र को निजी भागीदारों के लिए खोलना है और भारत में उपकरण बनाना तथा उसका विदेश में निर्यात करना है.

 

 

भौगोलिक दृष्टिकोण

तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारा जिसे तमिलनाडु रक्षा उत्पादन परिसर के नाम से भी जाना जाता है, एक नोडल साइट है. यह चतुष्कोणीय क्षेत्र है, जिसके केंद्र में तिरुचिरापल्ली है और उसके चारों ओर चेन्नई, होसूर, सालेम और कोयंबटूर शहर हैं. रक्षा गलियारों के विकास से एक सुनियोजित एवं सक्षम औद्योगिक आधार तैयार होगा, जिससे देश में रक्षा उपकरणों के उत्पादन में तेजी आएगी.


पृष्ठभूमि

•    वित्तमंत्री ने 02 फरवरी 2018 को बजट पेश करते समय देश में दो रक्षा औद्योगिक उत्पादन गलियारे की स्थापना की घोषणा की थी.

•    रक्षा औद्योगिक गलियारे बनाने का उद्देश्य विभिन्न रक्षा औद्योगिक इकाईयों के बीच संपर्क तय करना है.

•    पिछले साल 11 अगस्त को उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे का अलीगढ़ में उद्घाटन हुआ था, जिसमें 3,732 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई थी.

•    रक्षा औद्योगिक गलियारे एक प्रकार से भारतीय कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी है और यह घरेलू बाजार सहित विदेशी बाजारों के लिए भी लाभदायक है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News