भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा द्वारा 6 फरवरी 2017 को पद से इस्तीफा दिया गया.
वे बीसीसीआई तथा भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर पद पर कार्यरत थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निशांत अरोड़ा द्वारा बीसीसीआई के दिल्ली कार्यालय को बंद किये जाने के निर्णय के पश्चात् इस्तीफे की घोषणा की गयी.
अरोड़ा 18 महीने से बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर थे और वह ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, वेस्टइंडीज जैसे दौरों पर टीम के साथ जा चुके हैं.
उन्हें मुंबई स्थानांतरित किये जाने का आदेश दिया गया लेकिन वे नहीं गए जिसके कारण उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया. गौरतलब है कि दिल्ली कार्यालय के सभी कर्मचारी अनुराग ठाकुर के स्टाफ का हिस्सा थे और उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्हें बर्खास्त किए जाने के बाद उन्हें हटाया जाना लगभग तय था.
यह कयास लगाए जा रहे थे कि अरोड़ा को भी बर्खास्त किया गया है लेकिन प्रशासक समिति की सदस्य डायना इडुल्जी के अनुसार समिति ने किसी को नहीं हटाया बल्कि दिल्ली ऑफिस को बंद करने के निर्णय पर निशांत ने स्वयं इस्तीफा दे दिया. अरोड़ा के स्थान पर नियुक्ति का अंतिम फैसला बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी लेंगे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation