नोबेल पुरस्कार विजेता जर्मन भौतिकविद पीटर ग्रुएनबर्ग का अप्रैल 2018 में निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. पीटर ग्रुएनबर्ग ने डिजिटल डेटा स्टोरेज के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम किया था.
पीटर ग्रुएनबर्ग:
• पीटर ग्रुएनबर्ग का जन्म 18 मई 1939 को हुआ था.
• वे बेहतरीन अनुसंधानकर्ता और बेहद सम्मानित और लोकप्रिय सहकर्मी थे.
• पीटर ग्रुएनबर्ग को वर्ष 2007 में फ्रांसीसी वैज्ञानिक अल्टबर्ट फेर्ट के साथ साझा तौर पर नोबेल पुरस्कार दिया गया था.
• पीटर ग्रुएनबर्ग को वर्ष 2016 में यूरोपियन कमिशन की ओर से यूरोपियन इनवेंटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था.
• उन्हें इससे पहले वर्ष 1989 में जर्मन प्रेसिडेंट्स फ्यूचर अवॉर्ड से नवाजा गया था.
पीटर ग्रुएनबर्ग ने डिजिटल डेटा स्टोरेज के क्षेत्र में काम:
• पीटर ग्रुएनबर्ग और अल्टबर्ट फेर्ट की खोज के कारण ही गीगा बाइट हार्ड डिस्क का निर्माण संभव हो सका है.
• इस खोज के बाद स्टोरेज की क्षमता अचानक से बढ़ गई थी. इसी के साथ जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए डिवाइस का साइज भी छोटा हो गया.
• इससे जानकारी को सहेज कर रखने में आसानी होने लगी. इस खोज के लिए जानकारों ने कहा था कि पीटर ग्रुएनबर्ग ने हमारी जिंदगी बदलने वाली खोज की है. उनके बिना लेपटॉप और आज के युग के स्मार्टफोन के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था.
यह भी पढ़ें: ग्वाटेमाला के पूर्व सैन्य तानाशाह एफरेन रियोस मोंट का निधन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation