प्रथम पूर्वोत्तर क्षेत्र निवेशक सम्मेलन 30 जनवरी 2017 को शिलांग में संपन्न हुआ. यह सम्मेलन केन्द्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा 29 जनवरी 2017 को आयोजित किया गया था.
यह पूर्वोत्तर राज्यों के लिए आयोजित प्रथम दो दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन था. इस सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से 29-30 जनवरी 2017 को शिलांग में किया गया.

इस शिखर सम्मेलन में पूर्वोत्तर के सभी राज्य, पूर्वोत्तर क्षेत्र के उद्योगों के प्रमुख और देश भर के कई प्रमुख निवेशक भाग लिए.
इस पूर्वोत्तर क्षेत्र में वस्त्र निर्माण में अपार संभावनाएं हैं जिससे आने वाले समय में रोजगार के नये-नये अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है.
इस शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय उद्यमियों, संस्थानों और राज्य सरकारों के मध्य समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किये गए.
वस्त्र मंत्री की उपस्थिति में 15 से अधिक सहमति पत्रों पर इस शिखर सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए गए. क्रेता-विक्रेता के बीच मुलाकात और प्रदर्शिनियां भी दोनों दिन आयोजित किया गया.
पूर्वोत्तर क्षेत्र विशेष रूप से वस्त्र और हस्तशिल्प के क्षेत्र में, कुशल कार्य बल और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल के कारण निवेश की अपार संभावनाएं हैं.
वस्त्र मंत्रालय 1050 करोड़ रूपये से अधिक की हस्तशिल्प, हथकरघा, परिधान, रेशम उत्पादन और परिधान उत्पादन, तकनीकि वस्त्र उत्पादन सहित कई परियोजनाओं में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में भारत सरकार की 'एक्ट ईस्ट' नीति के अंतर्गत कार्य करते हुए लागू कर रही है.
इन परियोजनाओं ने इस इलाके में वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में विनिर्माण कर विकास के लिए एक आधार बनाया है. अन्य मंत्रालयों ने भी इस क्षेत्र में कई योजनाओं को विभिन्न प्रोत्साहन या रियायतें देकर निवेश उपलब्ध कराया है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation