विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में ग्रीक के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को हरा दिया. पेरिस में खेले गए इस फाइनल में उन्होंने सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हरा दिया. इसके साथ ही जोकोविच ने अपने करियर का 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया.
इस जीत के साथ ही टेनिस इतिहास में 2 बार 4 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविक तीसरे खिलाड़ी बने. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस खिलाड़ी रॉय एमर्सन और ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व खिलाड़ी रॉड लेवर ने यह कारनामा किया था. फ्रेंच ओपन में स्पेन के राफेल नडाल को सेमीफाइनल में मात दी थी.
🇷🇸 Djokovic Jubilation 🇷🇸@DjokerNole lands Grand Slam title No.19 and his second in Paris, defeating Tsitsipas 6-7(6), 2-6, 6-3, 6-2, 6-4.#RolandGarros pic.twitter.com/lsG64N0s9q
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
जोकोविच ने यह खिताब जीता
जोकोविच ने 13 जून को चार घंटे 11 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया. जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में 13 बार के विजेता नडाल को सेमीफाइनल में हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.
जोकोविच को दूसरे सेट में सितसिपास ने 6-2 से जीतकर शानदार बढ़त हासिल की. इसके बाद 6-3 से उनको मात खानी पड़ा. जोकोविच ने चौथा सेट 6-2 और फिर आखिरी सेट को 6-4 से अपने नाम कर खिताब पर कब्जा जमाया.
🏆High & Mighty🏆@DjokerNole | #RolandGarros pic.twitter.com/DJwJQwRvC6
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
जोकोविच का यह दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब
नोवाक जोकोविच ने इससे पहले साल 2016 में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. जोकोविच के करियर का यह दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब है. जोकोविच स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम से अब महज एक कदम दूर रह गए हैं.
सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है. उन्होंने 13 बार यह खिताब जीता है. जोकोविच अब ग्रैंड स्लैम के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल से सिर्फ 1 ग्रैंड स्लैम पीछे हैं. फेडरर और नडाल के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation