फेसबुक के नए फीचर से प्रोफाइल फोटो सुरक्षित बनाने का दावा किया गया

Jun 22, 2017, 15:13 IST

फेसबुक पिछले कुछ माह से लगातार अपनी पॉलिसी बदल रहा है जिससे फेसबुक को समझने की प्रक्रिया जटिल हो गयी है.

फेसबुक ने 21 जून 2017 को भारत में प्रोफाइल फोटो को सुरक्षित रखने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया. इसके तहत आप अपनी जिस भी फोटो को सुरक्षित रखेंगे उसे न तो कोई डाउनलोड कर पायेगा न ही उसका गलत इस्तेमाल हो सकेगा.

New Facebook tools to protect Indian women profile photos


यदि आपको लगता है कि कोई भी आपकी फोटो लगाकर दूसरी आइडी बनाकर चला रहा है तो आप इस टूल का यूज कर सकते है. फेसबुक का ये नया फीचर केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी लाभदायक है.

फेसबुक पिछले कुछ माह से लगातार अपनी पॉलिसी बदल रहा है जिससे फेसबुक को समझने की प्रक्रिया जटिल हो गयी है. इसी नयी प्रक्रिया के तहत फेसबुक अब नकली पोस्ट और नकली फोटो पर निगरानी बनाये हुए है.

CA eBook

फेसबुक का पिक्चर गार्ड

•    फेसबुक के इस फीचर का नाम पिक्चर गार्ड है.

•    इसे आप उस समय सेट कर सकते हैं जब आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अपडेट या अपलोड कर रहे हैं.

•    जब भी आप अपना प्रोफाइल पिक पर अपना फोटो अपलोड करेंगे तो इसमें पिक्चर गार्ड नाम का एक फीचर आएगा.

•    इसे ऑन करके आप अपनी फोटो को सुरक्षित बना सकते है.

•    फेसबुक ने इसमें एक इनबिल्ट फिल्टर का ऑप्शन भी दिया है जिसकी मदद से फोटो पर फिल्टर भी लगाया जा सकता है.

•    फिल्टर लगाने से आपकी सेफ फोटो फेसबुक के सिस्टम पर आसानी से पहचानी जा सकेगी.

•    फेसबुक के इस फीचर की मदद से कोई भी आपकी फोटो को डाउनलोड नहीं कर सकेगा.

•    यह फीचर ऑन होने पर प्रोफाइल फोटो सेव नहीं होगी.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News