फेसबुक ने 21 जून 2017 को भारत में प्रोफाइल फोटो को सुरक्षित रखने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया. इसके तहत आप अपनी जिस भी फोटो को सुरक्षित रखेंगे उसे न तो कोई डाउनलोड कर पायेगा न ही उसका गलत इस्तेमाल हो सकेगा.
यदि आपको लगता है कि कोई भी आपकी फोटो लगाकर दूसरी आइडी बनाकर चला रहा है तो आप इस टूल का यूज कर सकते है. फेसबुक का ये नया फीचर केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी लाभदायक है.
फेसबुक पिछले कुछ माह से लगातार अपनी पॉलिसी बदल रहा है जिससे फेसबुक को समझने की प्रक्रिया जटिल हो गयी है. इसी नयी प्रक्रिया के तहत फेसबुक अब नकली पोस्ट और नकली फोटो पर निगरानी बनाये हुए है.
फेसबुक का पिक्चर गार्ड
• फेसबुक के इस फीचर का नाम पिक्चर गार्ड है.
• इसे आप उस समय सेट कर सकते हैं जब आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अपडेट या अपलोड कर रहे हैं.
• जब भी आप अपना प्रोफाइल पिक पर अपना फोटो अपलोड करेंगे तो इसमें पिक्चर गार्ड नाम का एक फीचर आएगा.
• इसे ऑन करके आप अपनी फोटो को सुरक्षित बना सकते है.
• फेसबुक ने इसमें एक इनबिल्ट फिल्टर का ऑप्शन भी दिया है जिसकी मदद से फोटो पर फिल्टर भी लगाया जा सकता है.
• फिल्टर लगाने से आपकी सेफ फोटो फेसबुक के सिस्टम पर आसानी से पहचानी जा सकेगी.
• फेसबुक के इस फीचर की मदद से कोई भी आपकी फोटो को डाउनलोड नहीं कर सकेगा.
• यह फीचर ऑन होने पर प्रोफाइल फोटो सेव नहीं होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation